newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amritsar: जलियांवाला बाग के शहीदों को कल इस तरह श्रद्धांजलि देंगे PM मोदी, इन प्रोजेक्ट्स का करेंगे उद्घाटन

Amritsar: जलियांवाला बाग में 13 अप्रैल 1919 को बैसाखी के दिन जनरल माइकल ओ डायर ने गोरखा सैनिकों को लेकर प्रवेश किया था और वहां सभा कर रहे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। उस घटना को विस्तार से बताने के लिए यहां साउंड और लाइट शो भी शुरू किया जाएगा।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को अमृतसर के मशहूर जलियांवाला बाग के शहीदों को याद करते हुए स्मारक में कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। शाम 6:30 बजे वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। स्मारक में कई नए म्यूजियम बनाए गए हैं। इसके अलावा यहां साउंड एंड लाइट शो भी शुरू होने वाला है। केंद्र सरकार ने आजादी की 75वीं सालगिरह पर देश को आजाद कराने के लिए शहीद होने वालों की याद में तमाम कार्यक्रम करने का भी फैसला किया है। इसके तहत इन शहीदों से जुड़े स्थलों को नए सिरे से पहचान दिलाने का काम किया जा रहा है। जलियांवाला बाग स्मारक में चार नई म्यूजियम गैलरी बनाई गई हैं। यहां कई खाली भवन थे, जिनमें ये म्यूजियम बनाए गए हैं। यहां आजादी के आंदोलन के दौरान पंजाब की स्थिति और शहीदों के बारे में विस्तार से दिखाया गया है। इसके अलावा यहां ऑडियो-विजुअल तकनीक से भी शहादत के बारे में बताया जाएगा। कला और संस्कृति भी इन म्यूजियम का हिस्सा होंगे।

jallianwala bagh

जलियांवाला बाग में 13 अप्रैल 1919 को बैसाखी के दिन जनरल माइकल ओ डायर ने गोरखा सैनिकों को लेकर प्रवेश किया था और वहां सभा कर रहे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। उस घटना को विस्तार से बताने के लिए यहां साउंड और लाइट शो भी शुरू किया जाएगा। स्मारक में कई और काम भी कराए गए हैं। यहां मौजूद शहीदी कुआं टूट-फूट गया था। इसे भी ठीक कराया गया है। बाग के बीच में नई लौ भी जलाई गई है। एक तालाब बनाकर उसमें कमल के फूल खिलाए गए हैं।

 

जलियांवाला बाग स्मारक में पौधरोपण भी किया गया है। यहां आने वालों को अब लाउडस्पीकरों के जरिए 13 अप्रैल 1919 को हुई घटना के बारे में जानकारी भी दी जाएगी। यहां काफी बड़ा राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया गया है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति मंत्री, केंद्रीय नगर विकास मंत्री, पंजाब के गवर्नर, सीएम, हरियाणा के सीएम, पंजाब से चुने गए सांसद और जलियांवाला बाग नेशनल मेमोरियल ट्रस्ट के सदस्य भी हिस्सा लेंगे।