newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarakhand: भारी बारिश से तबाही, चीन की सीमा तक पहुंचाने वाली रोड समेत 57 साल पुराना ब्रिज भी ढहा, दिल्ली के दो पर्यटकों की मौत की भी खबर

Uttrakhand: देहरादून को ऋषिकेश से जोड़ने वाला 57 साल पुराना रानी पोखली पुल भी ढह गया है। ये पुल जाखना नदी पर बना हुआ है। पुल के ढहने की घटना जिस वक्त घटी उस वक्त इसके उपर से वाहन गुजर रहे थे। ऐसे में कई वाहन नदी में बह गए तो कई लोगों ने गाड़ियों से भागकर अपनी जान बचाई।

नई दिल्ली। उत्तराखंड में बीते तीन दिनों से भारी बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्थ कर दिया है। देहरादून समेत करीब 7 जिले बारिश के पानी से जलमग्न हो चुके हैं। नदियों से सटे 150 से ज्यादा गांव अधिक प्रभावित हुए हैं। बारिश के बाद कई राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो चुके हैं साथ ही कई जिलों से संपर्क तक टूट गया है। लोग हजारों की संख्या में जगह-जगह फंसे हुए हैं। इस बीच एक वाहन के नदी में गिरने के बाद राजधानी दिल्ली के दो पर्यटकों की मौत की भी खबर सामने आ रही है।

बारिश के बाद से सबसे ज्यादा नुकसान ऑल वेदर रोड को हुआ है। यहां ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर ऑल वेदर रोड का 100 मीटर का हिस्सा बह गया। बीते साल ही इस हाईवे का काम पूरा हुआ था। इसके अलावा ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग शिवपुरी, तोताघाटी पर मलबा आने के बाद अवरुद्ध है। ये दोनों ही चीन सीमा पहुंचने के मुख्य मार्ग हैं। वहीं अब इन मार्गों के ठीक होने में करीब एक महीने का वक्त लग सकता है।

देहरादून को ऋषिकेश से जोड़ने वाला 57 साल पुराना रानी पोखली पुल भी ढह गया है। ये पुल जाखना नदी पर बना हुआ है। पुल के ढहने की घटना जिस वक्त घटी उस वक्त इसके उपर से वाहन गुजर रहे थे। ऐसे में कई वाहन नदी में बह गए तो कई लोगों ने गाड़ियों से भागकर अपनी जान बचाई।