newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना से निपटने को लेकर पीएम मोदी ने देशवासियों से मांगा सुझाव

कोरोना की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी तैयारियों को देश के सामने रखा। स्वास्थ्य मंत्रालय के लव अग्रवाल ने बताया कि देश के सारे स्कूल, स्विमिंग पूल, मॉल आदि 31 मार्च तक बंद रहेंगे।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस से लड़ने को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में लोगों से कोरोना से निपटने के सुझाव मांगे हैं। अपने ट्वीट में उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना से निपटने का उपाय साझा करें। इसके अलावा कोरोना जैसी महामारी से सुरक्षित रहने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से अगले 15 दिन रहें सावधान रहने की हिदायत दी गई है।

PM modi

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए MyGovIndia पर सुझाव मांगा है। उन्होंने लिखा है कि “बहुत से लोग COVID-19 के लिए तकनीकी-आधारित समाधान साझा कर रहे हैं। मैं उनसे आग्रह करूंगा कि वे उन्हें Mygovindia पर साझा करें। ये प्रयास काफी लोगों की मदद कर सकते हैं।”

आपको बता दें कि Mygovindia की वेबसाइट पर COVID 19 Solution Challenge में सुझाव मांगे गए हैं  जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी 1 लाख रुपये भी जीत सकते हैं।

आपको बता दें कि कोरोना की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी तैयारियों को देश के सामने रखा। स्वास्थ्य मंत्रालय के लव अग्रवाल ने बताया कि देश के सारे स्कूल, स्विमिंग पूल, मॉल आदि 31 मार्च तक बंद रहेंगे। कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट है, सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल कम करना होगा।

PM Narendra Modi

उन्होंने बताया कि ईरान से 53 भारतीयों का चौथा जत्था आज स्वदेश लौटा है। सभी को प्रोटोकॉल के अनुसार जैसलमेर में विशेष निगरानी में रखा गया। कोरोना के खतरे को लेकर पीएम ने रविवार को सार्क देशों के नेताओं से बात की, प्रस्तावों पर अमल जल्द ही शुरू किया जाएगा। कोरोना को लेकर विदेश मंत्रालय ने कॉल सेंटर शुरू किया है, इसके जरिए सभी भारतीयों की मदद की जाएगी। कॉल सेंटर 24 घंटे काम करेगा।