newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

International Nurses Day 2021: अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर PM मोदी का ट्वीट, लिखा ये खास संदेश

International Nurses Day 2021: पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘इंटरनेशनल नर्स डे दिवस मेहनती नर्सिंग स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन है, जो कोविड-19  से लड़ने में सबसे आगे हैं। स्वस्थ्य भारत के प्रति उनके कर्तव्य, करुणा और प्रतिबद्धता की भावना अनुकरणीय है।’

नई दिल्ली। कोरोना महासंकट के बीच बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) पर देश और दुनिया के नर्सों को सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं दीं। बता दें कि दुनिया भर में हर साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। मरीजों को जिंदगी देने में जितना योगदान डॉक्टर्स का है, उससे कहीं ज्यादा योगदान नर्स का है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘अंतरराष्ट्रीय नर्स डे दिवस मेहनती नर्सिंग स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन है, जो कोविड-19  से लड़ने में सबसे आगे हैं। स्वस्थ्य भारत के प्रति उनके कर्तव्य, करुणा और प्रतिबद्धता की भावना अनुकरणीय है।’

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का ट्वीट

इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा, “अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस” पर देश की समस्त नर्सों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। कोरोना महामारी के इस संकट काल में अपनी अमूल्य सेवाएं दे रहीं हमारी नर्स बहनों के त्याग व समर्पण की भावना को सादर नमन।

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर राहुल गांधी का ट्वीट-