newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajya Sabha: अपमानित करने वाले सासंदों को उपसभापति ने दी चाय तो पीएम मोदी ने कही ये बात

Rajya Sabha: पीएम मोदी(PM Modi) ने कहा कि, “यह हरिवंश (Harivansh)जी की उदारता और महानता को दर्शाता है। लोकतंत्र के लिए इससे खूबसूरत संदेश और क्या हो सकता है। मैं उन्हें इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।”

नई दिल्ली। रविवार को कृषि बिल के विरोध में उपसभापति से अपमानजनक तरीके से पेश आने वाले सांसदों को सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सख्त कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया था। इसको लेकर निलंबित सांसद सोमवार रातभर गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे रहे। इसके बाद मंगलवार की सुबह डिप्‍टी चेयरमैन हरिवंश दोपहर से धरना दे रहे सांसदों से मिलने खुद पहुंच गए। उनसे मुलाकात करने के दौरान वो अपने साथ एक झोला ले गए जिसमें चाय थी। धरना दे रहे सांसदों के लिए हरिवंश ने अपने हाथों से चाय निकाली। हालांकि निलंबित हुए सांसदों ने चाय पीने से इंकार कर दिया। हरिवंश द्वारा चाय देने पर पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए कहा कि, “बिहार की धरती ने सदियों पहले पूरे विश्व को लोकतंत्र की शिक्षा दी थी। आज उसी बिहार की धरती से प्रजातंत्र के प्रतिनिधि बने श्री हरिवंश जी ने जो किया, वह प्रत्येक लोकतंत्र प्रेमी को प्रेरित और आनंदित करने वाला है।”

Harivansh Rajysabha Tea for mp

इसके अलावा दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा कि, “यह हरिवंश जी की उदारता और महानता को दर्शाता है। लोकतंत्र के लिए इससे खूबसूरत संदेश और क्या हो सकता है। मैं उन्हें इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।”

pm modi tweet harivansh

वहीं हरिवंश की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, “हर किसी ने देखा कि दो दिन पहले लोकतंत्र के मंदिर में उनको किस प्रकार अपमानित किया गया, उन पर हमला किया गया और फिर वही लोग उनके खिलाफ धरने पर भी बैठ गए। लेकिन आपको आनंद होगा कि आज हरिवंश जी ने उन्हीं लोगों को सवेरे-सवेरे अपने घर से चाय ले जाकर पिलाई।”

इस ट्वीट पर देखिए लोगों ने किस तरह से रिएक्शन दिये