newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: कोरोना पर PM मोदी ले रहे थे राज्यों के सीएम की मीटिंग, केरल के मुख्यमंत्री ने कर डाला ऐसा

Coronavirus: इसी दौरान केरल के सीएम पिनराई विजयन चाय पीते दिखाई दिए। ऐसा लगा कि विजयन इस मीटिंग को काफी हल्के में ले रहे हैं। जबकि, देश में सबसे ज्यादा कोरोना के नए केस केरल से ही आ रहे हैं। केंद्र सरकार के मुताबिक देश में कुल नए कोरोना केस के मामलों में केरल का करीब 35 फीसदी हिस्सा है।

नई दिल्ली। कोरोना को लेकर राज्यों के सीएम कितने गंभीर हैं, इसका नजारा शुक्रवार को एक बार फिर दिखाई दिया। छह राज्यों के सीएम के साथ पीएम मोदी मीटिंग कर रहे थे। इसी दौरान केरल के सीएम पिनराई विजयन अपनी एक हरकत की वजह से चर्चा में आ गए। पीएम मोदी ने कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए चर्चा करने के वास्ते केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और महाराष्ट्र के सीएम के साथ वर्चुअल मीटिंग बुलाई थी। इस दौरान पीएम मोदी सभी सीएम से एक-एक कर उनके राज्यों के हालात की जानकारी लेने के साथ ही वायरस की रोकथाम के लिए कदम उठाने पर अपनी राय दे रहे थे।

इसी दौरान केरल के सीएम पिनराई विजयन चाय पीते दिखाई दिए। ऐसा लगा कि विजयन इस मीटिंग को काफी हल्के में ले रहे हैं। जबकि, देश में सबसे ज्यादा कोरोना के नए केस केरल से ही आ रहे हैं। केंद्र सरकार के मुताबिक देश में कुल नए कोरोना केस के मामलों में केरल का करीब 35 फीसदी हिस्सा है। राज्य में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं और मृतकों की संख्या भी रोज 100 का आंकड़ा पार कर रही है।

Modi Meeting

इससे पहले भी कोरोना पर पीएम नरेंद्र मोदी की बैठकों में प्रोटोकॉल का उल्लंघन सीएम कर चुके हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एक बार ऐसी ही वर्चुअल मीटिंग में अंगड़ाई लेते दिख चुके हैं। प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर वह एक बार मीटिंग को अपनी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल्स पर लाइव कर चुके थे। इस पर पीएम मोदी ने सवाल उठाया, तो केजरीवाल ने माफी मांग ली थी। इसके अलावा झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए एक मीटिंग के बाद अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था कि मोदी अपनी मन की बात कहते हैं, लेकिन दूसरे के मन की बात नहीं सुनते।