newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP नेता कपिल मिश्रा के Tweet में दावा- रोने से पहले खालिस्तानियों ने की थी टिकैत की टेंट में पिटाई?

Rakesh tikait’s Crying: जिस खबर को कपिल मिश्रा(Kapil Mishra) ने शेयर किया है उसमें कहा गया है कि, “प्रेस कांफ्रेंस से चंद मिनट पहले इस आंदोलन के लिए पैसे दे रहे खालिस्तानियों की एक टीम टिकैत से मिलने गयी थी। वो टीम टिकैत(Rakesh Tikait) से बहुत नाराज थी।”

नई दिल्ली। बीते गुरुवार को गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन कर रहे राकेश टिकैत एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रो पड़े। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। बताया जा रहा है कि टिकैत के रोने की वजह से उनके आंदोलन को एक नई दिशा मिल गई है। जहां एक समय राकेश टिकैत के पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की अटकलें लगाईं जा रही थीं तो वहीं अब गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन को फिर से मजबूती मिल रही है। बताया जा रहा है कि इसके पीछे राकेश टिकैत का रोना अहम वजह माना जा रहा है। वहीं अब टिकैत के रोने को लेकर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने अपने एक ट्वीट में दावा किया है कि टिकैत को रोने से पहले खालिस्तानियों ने टेंट के अंदर पीटा था और बाद में वो प्रेस कांफ्रेंस में आकर रो पड़े?

Rakesh Tikait Crying

गौरतलब है कि 30 जनवरी की सुबह कपिल मिश्रा ने अपने एक ट्वीट में एक खबर की लिंक शेयर की है। इसके साथ कपिल मिश्रा ने कैप्शन में लिखा है कि, “Very Big : टिकैत के रोने से पहले खालिस्तानियों ने टैंट के अंदर की थी टिकैत की पिटाई ? प्रेस कांफ्रेस से पहले टिकैत को कुछ कट्टर सिखों ने थप्पड़ और लातों से मारा था और पैसे वापस देने की डेडलाइन दी।”

kapil mishra rakesh tikait tweet

वहीं जिस खबर को कपिल मिश्रा ने शेयर किया है उसमें कहा गया है कि, “प्रेस कांफ्रेंस से चंद मिनट पहले इस आंदोलन के लिए पैसे दे रहे खालिस्तानियों की एक टीम टिकैत से मिलने गयी थी। वो टीम टिकैत से बहुत नाराज थी।” खबर में दावा किया गया है कि, “उपस्थित लोगों का कहना है कि कुछ सरदार सबके सामने ही टिकैत को मां बहन की गालियां देते हुए अंदर लेकर गए। सूत्रों का कहना हैं कि अंदर टिकैत को ना केवल थप्पड़ मारे गए बल्कि उनमे से एक खालिस्तानी ने टिकैत को लात मारकर जमीन पर गिरा दिया था।”

Kapil Mishra

फिलहाल इस खबर में सच्चाई कितनी है, इसकी पुष्टि हम नहीं करते हैं, टिकैत की पिटाई का दावा कपिल मिश्रा के ट्वीट में किया गया है। वहीं कपिल मिश्रा के इस ट्वीट में लोगों ने कुछ इस तरह के रिप्लाई दिए…