newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

G-20 summit 2023: जब जो बाइडेन से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी का नीतीश कुमार से हुआ आमना-सामना, फिर…!

G-20 summit 2023: इस बीच रात के डिनर की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार से लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सक्खू तक नजर आ रहे हैं। वैश्विक नेताओं की मौजूदगी में विपक्षी नेताओं के साथ जिस तरह पीएम मोदी की आत्मीयता देखने को मिली है, उसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो दिनी जी-20 बैठक के आयोजन का आज दूसरा दिन है। जिसमें शिरकत करने कई देशों के राष्टाध्यक्ष पहुंचे हैं। कल बैठक के पहले दिन वन अर्थ वन फैमिली पर विस्तार से चर्चा हुई थी। इसके साथ ही विभिन्न देशों के बीच कई समझौते भी हुए, जिन्हें अब आगामी दिनों में जमीन पर उतारने की दिशा में कार्य किया जाएगा। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्ताव पर जी-20 बैठक में अफ्रीकन यूनियन को भी शामिल किया गया। जिसके बाद जी -20 अब जी-21 में तब्दील हो चुकी है। उधर, कल बैठक के बाद रात में बैठक में शिरकत करने आए सभी वैश्विक नेताओं को भारत मंडपम में रात्रिभोज परोसा गया। जिसमें कई विपक्षी नेताओं को भी शामिल किया गया। बिहार के सीएम नीतीश कुमार से लेकर पंजाब के सीएम सुखविंदर सक्खू तक ने हिस्सा लिया। हालांकि, कई विपक्षी नेताओं ने किसी कारणवश डिनर में आऩे में असमर्थता व्यक्त की।

इस बीच रात के डिनर की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार से लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सक्खू तक नजर आ रहे हैं। वैश्विक नेताओं की मौजूदगी में विपक्षी नेताओं के साथ जिस तरह पीएम मोदी की आत्मीयता देखने को मिली है, उसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है।

घरेलू राजनीतिक कलह अपनी जगह लेकिन जब ऐसे मौके पर वैश्विक नेताओं का जमघट देश में सजा तो सभी विपक्षी नेताओं ने अपने पुराने गिले शिकवे भुलाकर सरकार के साथ अपनी आत्मीयता का प्रदर्शन कर विश्व मंच पर यह संदेश देने का प्रयास किया कि हम सब एक हैं। वहीं, कुछ नेताओं को रात्रिभोज में आमंत्रित नहीं किए जाने को लेकर भी विवाद सामने आया था, जिसमें प्रमुख कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का है। उन्हें डिनर में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र नहीं भेजा गया जिस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी निशाना साधा था।