newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election 2022: PM मोदी का अपनी मां के बारे में दिया बड़ा बयान, कहा- मेरी 100 साल की मां ने…

UP Election 2022: पीएम मोदी ने कहा कि जब मेरा नंबर आया, तभी मैंने वैक्सीन ली। मेरी 100 साल की मां ने भी नंबर आने पर ही वैक्सीन ली। उन्होंने बताया कि मां हीरा बा ने अब तक कोई बूस्टर डोज नहीं लिया है, क्योंकि उन्हें कोई बीमारी नहीं है। पीएम मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यहां पहले गुंडाराज और दबंगई चलती थी, लेकिन बीजेपी की सरकार ने इन सभी तत्वों पर कठोर कार्रवाई की और हर तरफ लोग अब चैन की सांस लेते हैं।

अमेठी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपनी मां के बारे में बड़ा बयान देते हुए यूपी में सपा समेत विपक्ष को जोरदार तरीके से घेरा है। पीएम मोदी ने अमेठी में आज अपनी जनसभा में कहा कि जो परिवारवादी हैं, वे अगर मौका पाते, तो लाइन तोड़कर सबसे पहले वैक्सीन ले लेते। पीएम मोदी ने कहा कि मैंने और मेरी मां ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा कि मैंने भी सबसे पहले वैक्सीन नहीं ली। मैंने सबसे पहले जो लोग कोरोना से लड़ रहे थे और आम जनता की सेवा कर रहे थे, उन्हें वैक्सीन लगवाने का फैसला किया। पीएम मोदी ने कहा कि जब मेरा नंबर आया, तभी मैंने वैक्सीन ली। मेरी 100 साल की मां ने भी नंबर आने पर ही वैक्सीन ली। उन्होंने बताया कि मां हीरा बा ने अब तक कोई बूस्टर डोज नहीं लिया है, क्योंकि उन्हें कोई बीमारी नहीं है। पीएम मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यहां पहले गुंडाराज और दबंगई चलती थी, लेकिन बीजेपी की सरकार ने इन सभी तत्वों पर कठोर कार्रवाई की और हर तरफ लोग अब चैन की सांस लेते हैं।

उन्होंने कहा कि मेरी सभा में जिस तरह लोग सरकार की तारीफ करते दिखते हैं, उससे साफ है कि बीजेपी एक बार फिर यूपी में सरकार बनाने जा रही है। बता दें कि यूपी में अगले यानी 5वें दौर का चुनाव 27 फरवरी को होने जा रहा है। इस दौर में अमेठी और रायबरेली समेत 9 जिलों की 60 सीट पर वोट डाले जाएंगे।

PM Narendra Modi

पीएम मोदी अब तक लगातार सपा और बीएसपी पर परिवारवादी होने का आरोप लगाकर हमलावर रहे हैं। उन्होंने इन दलों के शासन के वक्त भी यूपी की बदहाली पर फोकस किया है। साथ ही केंद्रीय योजनाओं को सपा सरकार में लागू न कर पाने को बड़ा मुद्दा बनाकर योगी सरकार के दौरान हुए विकास कार्यों को गिनाते हैं। पीएम मोदी की सभाओं में खूब भीड़ हो रही है। वहीं, सपा और बीएसपी दावा कर रही हैं कि सरकार उनकी ही बनेगी।