newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सहारनपुर की बाला देवी ने कहा- अगर PM मोदी मेरे घर आएंगे तो खिलाएंगे रसगुल्ले, जानिए क्यों?

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री(Pradhanmntri Modi) की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद सहारनपुर(Saharanpur) जनपद के विभिन्न लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना(PMAY) के तहत पहली किस्त लाभार्थियों के खातों में भेजी गई।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के 6 लाख से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान निर्माण के लिए पहली किस्त आज जारी की। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भाग लिया। बता दें कि पीएम मोदी ने इस दौरान सहारनपुर की बाला देवी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया। पीएम से बात करके बाला देवी काफी खुश नजर आईं। उन्होंने बातचीत में पीएम मोदी को रसगुल्ला खिलाने का वादा कर दिया। दरअसल बाला देवी से जब प्रधानमंत्री मोदी ने पूछा कि वह अगर उनके घर आएंगे तो क्या करेंगी? इसपर संवाद से बेहद खुश बाला देवी ने पीएम मोदी को रसगुल्ला खिलाने की बात कही। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने बाला देवी से उनका हालचाल जाना और भी कई बातें की। इस पूरी बातचीत से बाला देवी काफी प्रसन्न नजर आईं।

PM Narendra Modi

बता दें कि इस दौरान कैराना से बीजेपी सांसद प्रदीप चौधरी और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। आपको यह भी बता दें कि प्रधानमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद सहारनपुर जनपद के विभिन्न लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहली किस्त लाभार्थियों के खातों में भेजी गई।

bala devi saharanpur

जिसमें सहारनपुर जनपद में 2456 लाभार्थियों के खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त भेजी गई। इनमें बलिया खेड़ी ब्लाक में 155 लाभार्थियों, गंगोह में 336 लाभार्थियों, रामपुर मनिहारान में 174 लाभार्थियों, मुजफ्फराबाद में 386 लाभार्थियों, नागल में 90 लाभार्थियों, नकुड़ में 284 लाभार्थियों, नानौता में 139 लाभार्थियों, देवबंद में 89 लाभार्थियों, पंवारका में 167 लाभार्थियों,  सरोली कदीम में 429 लाभार्थियों, सरसावा में 207 लाभार्थियों के खाते में 40-40 हजार की पहली किस्त डाली गई। इन 2456 लोगों में से प्रधानमंत्री ने सिर्फ बाला देवी से ही बात की है।