newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bengal Election 2021: दीदी के वाराणसी से चुनाव लड़ने पर PM मोदी का तंज, कहा- जय श्रीराम के नारे से चिढ़ती हैं, वहां हर-हर महादेव भी सुनने को मिलेगा

Bengal Election 2021: पीएम मोदी ने कहा- दीदी, ओ दीदी, फिर आप क्या करेंगी? मेरी आपसे एक ही प्रार्थना है, बनारस के लोगों पर, यूपी के लोगों पर गुस्सा मत करिएगा दीदी। यूपी-बनारस के लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया है, वो आपको भी बहुत स्नेह देंगे दीदी।

नई दिल्ली। शनिवार को पश्चिम बंगाल के सोनारपुर (Sonarpur) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने बंंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) की जमकर क्लास लगाई। पीएम मोदी ने ममता बनर्जी के वाराणसी से चुनाव लड़ने संबंधी टीएमसी के बयान पर खूब शब्‍दबाण छोड़े। साथ ही उन्होंने जय श्रीराम के नारे को लेकर भी ममता बनर्जी पर तंज भी कसा।पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, दीदी की पार्टी अब कह रही है कि दीदी अब वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। ये बयान आने के बाद दो बातें स्पष्ट हो जाती हैं। एक तो दीदी ने बंगाल में अपनी पराजय स्वीकार कर ली है। दूसरा- दीदी अब बंगाल के बाहर अपने लिए जगह तलाश करने में जुट गई हैं। पीएम मोदी ने कहा, ‘विधानसभा हारने के बाद लोकसभा चुनाव में जरूर हाथ आजमाइए दीदी। यहां हल्दिया से वाराणसी का जो वॉटरवे हमारी सरकार ने विकसित किया है, वो आपकी मदद करेगा।’

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ममता अगर बनारस से चुनाव लड़ेंगी तो उन्‍हें वहां तिलक वाले लोग बहुत मिलेंगे, चोटी वाले लोग भी बहुत मिलेंगे। यहां वह जय श्री राम के नारे से चिढ़ती हैं। वहां उनको हर-हर महादेव भी सुनने को मिलेगा। फिर वह क्‍या करेंगी?

पीएम मोदी ने कहा- दीदी, ओ दीदी, फिर आप क्या करेंगी? मेरी आपसे एक ही प्रार्थना है, बनारस के लोगों पर, यूपी के लोगों पर गुस्सा मत करिएगा दीदी। यूपी-बनारस के लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया है, वो आपको भी बहुत स्नेह देंगे दीदी।

उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार, महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराधों की जल्द सुनवाई के लिए देश भर में एक हजार से ज्यादा फास्ट ट्रैक कोर्ट बनवा रही है। लेकिन यहां दीदी की सरकार ने इसकी स्वीकृति ही नहीं दी है।