newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM मोदी ने किया गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास, यूपी समेत इन राज्यों में बहेगी रोजगार की धारा, 2024 तक बनकर होगा तैयार

PM narendra modi laid foundation-stone of ganga expressway: बता दें कि यह एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश के 12 जिलों से होकर गुजरेगी। वहीं, सियासी गलियारों में लोग उनके इसे कदम को आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए सियासी चश्मे से जोड़कर देख रहे हैं। आइए, इस रिपोर्ट में इस गंगा एक्सप्रेस वे के बारे में विस्तार से जानते हैं।

नई दिल्ली। आगामी कुछ माह उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में चुनावी बिगुल बजने वाला है, जिसे ध्यान में रखते हुए सियासी गलियारों में राजनीतिक पंडित पीएम मोदी की हर छोटी बड़ी गतिविधियों पर बगुले की भांति नजरें गड़ाए हुए हैं, ताकि अंत में सियासी गुना भाग लगाने में सहायत मिल सकें। अब इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी की जनता को बड़ी सौगात देते हुए शनिवार को गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया। इस एक्सप्रेस वे के निर्माण से उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के लोगों के लिए रोजगार का बड़ा द्वारा खुलेगा। यह एक्सप्रेस वे साल 2024 में बनकर तैयार हो जाएगा। इसकी एक्सप्रेस वे के निर्माण 594 किलोमीटर होगी। बता दें कि यह एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश के 12 जिलों से होकर गुजरेगी। वहीं, सियासी गलियारों में लोग उनके इसे कदम को आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए सियासी चश्मे से जोड़कर देख रहे हैं। आइए, इस रिपोर्ट में इस गंगा एक्सप्रेस वे के बारे में विस्तार से जानते हैं।

गंगा एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश के कई जिलों से होकर गुजरेगा जिसमें मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं और शाहजहांपुर जिले शामिल हैं। फिलहाल इस स्थिति को सुचारू रखने के लिए गढ़मुक्तेशवर में एक और पुल बनाया जाएगा। वहीं, शाहजहांपुर के आगे यह एक्सप्रेसवे हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ व प्रयागराज तक जाएगा। बता दें कि एक्सप्रेस वे के निर्माण हेतु 94 फीसद जमीन अभी खरीद प्रक्रिया से होकर गुजरेगी। गंगा एक्सप्रेस वे पर आपातकाल के लिए वायुसेना के लैडिंग के लिए 3.5 किमी तक की हवाई पट्टा की भी निर्माण किया जाएगा। अब तक गंगा एक्सप्रेस के निर्माण हेतु 83 हजार किसानों की जमीन खरीदी जा चुकी है।

जानिए पीएम मोदी ने क्या कहा ?

वहीं, इस मौके पर पीएम मोदी ने जनसभा में आए लोगों को संंबोधित कर कई मसलों का जिक्र किया जिसमें उन्होंने पूर्व की सपा सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि आप पांच साल पहले का हाल याद करिए। राज्य के कुछ इलाकों को छोड़ दें तो दूसरे शहरों और गांव-देहात में बिजली ढूंढे नहीं मिलती थी। डबल इंजन की सरकार ने ना सिर्फ यूपी में करीब 80 लाख मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए, बल्कि हर ज़िले को पहले से कई गुना ज्यादा बिजली दी जा रही है: PM मोदी

पीएम मोदी ने वर्तमान में योगी सरकार के कार्यकाल में बहाई जा रही विकास की धारा का उल्लेख करते हुए कहा कि, जो आज यूपी में एक्सप्रेसवे का जाल बिछ रहा है, नए एयरपोर्ट, नए रेलवे रूट बन रहे हैं, वो यूपी के लोगों के लिए अनेक वरदान लेकर आ रहे हैं। समय की बचत, सहूलियत में बढोतरी, सुविधा में बढोतरी, यूपी के संसाधनों का सही उपयोग, यूपी के सामर्थ्य में वृद्धि, यूपी में चौतरफा समृद्धि।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  मां गंगा की विश्लाता की व्यख्या करते हुए करते हुए कहा कि, माँ गंगा सारे मंगलों की, सारी उन्नति प्रगति की स्रोत हैं। मां गंगा सारे सुख देती हैं, और सारी पीड़ा हर लेती हैं। ऐसे ही गंगा एक्सप्रेसवे भी यूपी की प्रगति के नए द्वार खोलेगा।

 

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा एक्सुप्रेस वे का जिक्र कर कहा कि लोगों के इसके फायदे गिनाएं। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे के निर्माण से न महज  उत्तर प्रदेश समेत अन्य् सूबों की जनता को भी बड़ा फायदा मिलेगा।

पीएम मोदी ने अपनी सरकार के नाम तारीफों के कसीदे पढ़े और कांग्रेस सरकार पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि, आजादी के बाद पहली बार आज गरीब का दर्द समझने वाली, गरीब के लिए काम करने वाली सरकार बनी है। पहली बार घर, सड़क, शौचालय, बिजली, पानी, गैस कनेक्शन ऐसी बुनियादी सुविधाओं को इतनी प्राथमिकता दी जा रही है। विकास के ऐसे ही कामों से गरीब, पिछड़ों का जीवन बदलता है।

इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से जिस तरह काशी विश्वनाथ समेत तमाम धार्मिक स्थलों को लेकर विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया सामने आई है, उस पर प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, हमारे यहां कुछ राजनीतिक दल ऐसे रहे हैं जिन्हें देश की विरासत से भी दिक्कत है और देश के विकास से भी। देश की विरासत से दिक्कत क्योंकि इन्हें अपने वोटबैंक की चिंता ज्यादा सताती है।  पीएम ने अपने उक्त बयान से कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। वो भी नाम लिए।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने आतंक और आतंक के आकाओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, यही लोग हैं जो आतंक के आकाओं के खिलाफ सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाते हैं। यही लोग हैं जो भारतीय वैज्ञानिकों की बनाई मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन को कठघरे में खड़ा कर देते हैं।