newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pariksha Pe Charcha : 7 अप्रैल को शाम 7 बजे PM मोदी करेंगे छात्रों संग ‘परीक्षा पे चर्चा’, ट्वीट कर दी जानकारी

Pariksha Pe Charcha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 7 अप्रैल को शाम सात बजे परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha) करने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए दी है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 7 अप्रैल को शाम सात बजे परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha) करने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए दी है। परीक्षा पे चर्चा 2021 में सभी स्कूली छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते इस साल यह कार्यक्रम ऑनलाइन किया जाएगा।  इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने एक वीडियो भी साझा किया है। जिसमें वह कह रहे हैं कि आप जानते है कि पिछले साल एक साल से हम कोरोना के बीच जी रहे है और उसके कारण आपसे मिलने का मोह छोड़ना पड़ रहा है। और मुझे भी एक नए फार्मेट में आपके बीच आना पड़ रहा है।

वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक (Union Education Minister Ramesh Pokhriyal ‘Nishank) ने ट्वीट कर लिखा, माननीय प्रधानमंत्री जी हमारे विद्यार्थी, शिक्षक एवं अभिभावक आपसे संवाद करके स्वयं को नई सकारात्मक ऊर्जा एवं उत्साह से परिपूर्ण पाते हैं।आपने कार्य-बहुलता एवं व्यस्तता के बीच हमारे विद्यार्थियों के लिए बहुमूल्य समय प्रदान किया जिसके लिए संपूर्ण शिक्षा जगत की ओर से कोटिश: आभार।

बता दें कि पहली बार परीक्षा पे चर्चा का आयोजन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुआ था। ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के जरिए वह हर साल छात्रों से संवाद करते हैं और उन्हें परीक्षा के तनाव को दूर करने के उपाय सुझाते हैं।