newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PNB Scam Case: आज भगोड़े मेहुल चोकसी को भारत लाने का रास्ता होगा साफ?, डोमिनिका कोर्ट में होगी सुनवाई

PNB Scam Case: डोमिनिका कोर्ट के फैसले से यह आज साफ हो जाएगा कि चोकसी बच जाएगा या फिर उसे भारत को सौंपा जाएगा। बता दें कि पीएनबी में 13 अरब रुपये का घोटाला कर फरार हुए मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण के मामले में आज सुनवाई होगी।

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले का आरोपी और भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी (fugitive diamantaire Mehul Choksi) के मामले में बुधवार को डोमिनिका की कोर्ट में एक बार फिर से सुनवाई होगी। और उसे भारत लाने की कोशिश भी तेज हो गई है। डोमिनिका कोर्ट के फैसले से यह आज साफ हो जाएगा कि चोकसी बच जाएगा या फिर उसे भारत को सौंपा जाएगा। बता दें कि पीएनबी में 13 अरब रुपये का घोटाला कर फरार हुए मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण के मामले में आज सुनवाई होगी। भगोड़ा चोकसी इन दिनों डोमिनिका की जेल में बंद है। इससे पहले चोकसी की कई तस्वीरें सामने आई थी जिसमें उसके हाथ और मुंह पर चोट के निशान दिखाई दे रहे थे।

जानकारी के अनुसार, यह सुनवाई भारतीय समयानुसार शाम करीब 6.30 बजे शुरू होगी। चोकसी के मामले में बीते हफ्ते शुक्रवार को डोमिनिका की अदालत में सुनवाई हुई थी जिसे अगली सुनवाई बुधवार तक के लिए टाल दिया गया था।

mehul_choksi

बता दें कि बीती 25 मई को चोकसी एंटीगुआ और बारबुडा से लापता हो गया था। इसके बाद वह 26 मई को डोमिनिका में पकड़ा गया था। इससे पहले एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने रविवार को डोमिनिका की कोर्ट से चोकसी को सीधे भारत भेजने का आग्रह किया था। उन्होंने यह भी आशंका जताई थी कि डोमिनिका में मेहुल गर्लफ्रेंड के चक्कर में पकड़ा गया है।