newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi’s Rally At Chimur : पीएम नरेंद्र मोदी ने बताई कांग्रेस के शाही परिवार की मानसिकता, सुनिए क्या कहा

PM Narendra Modi’s Rally At Chimur : दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी बोले कि 80 के दशक में चुनाव के बीच में उन्होंने बाकायदा अखबारों में विज्ञापन के जरिए दलितों और पिछड़ों के अधिकारों पर सवाल उठा दिया था।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के चिमूर में कहा, अगर आपकी एकजुटता टूटी तो सबसे पहले कांग्रेस आपका आरक्षण छीन लेगी। कांग्रेस के शाही परिवार की हमेशा से यह मानसिकता रही है कि वह इस देश पर राज करने के लिए पैदा हुआ है। आजादी के बाद कांग्रेस ने इसीलिए दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को कभी आगे नहीं बढ़ने दिया। दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी बोले कि 80 के दशक में चुनाव के बीच में उन्होंने बाकायदा अखबारों में विज्ञापन के जरिए दलितों और पिछड़ों के अधिकारों पर सवाल उठा दिया था। कांग्रेस तब दबंगों की भाषा बोल रही थी, आज भी कांग्रेस दबंगों की भाषा बोल रही है।

मोदी ने कहा, आदिवासी समाज जातियों में बटेगा तो उसकी पहचान खत्म हो जाएगी। विदेश में जाकर कांग्रेस के शहज़ादे खुद यह ऐलान कर चुके हैं इसलिए मैं कहता हूं कि हमें कांग्रेस के इस षड्यंत्र का शिकार नहीं होना है। मोदी बोले, मैं आपको कांग्रेस और उसके साथियों की एक बड़ी साज़िश से सावधान कर रहा हूं। हमारे देश में आदिवासी समाज की जनसंख्या करीब 10 प्रतिशत के आसपास है। कांग्रेस अब आदिवासी समाज को जातियों में बांटकर टुकड़े टुकड़े करके कमज़ोर करना चाहती है।

प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस और उसके साथी दल हिंसा और अलगाववाद पर राजनीतिक रोटियां सेकते हैं। कुछ दिन पहले जम्मू कश्मीर विधानसभा में क्या हुआ पूरे देश ने देखा है। जम्मू कश्मीर दशकों तक अलगाववाद और आतंकवाद में जलता रहा। महाराष्ट्र के मेरे कितने ही वीर जवान मातृभूमि की रक्षा करते करते जम्मू कश्मीर की धरती पर शहीद हो गए।

पीएम बोले, गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का सबसे बड़ा लाभार्थी हमारा हाशिए पर रहने वाला समाज रहा है, चाहे दलित हों, पीड़ित हों, शोषित हों या ओबीसी हों। ऐसे प्रयासों से, पिछले दस वर्षों में 25 करोड़ लोगों को लाभ हुआ है और गरीबी से बाहर निकाला गया है। महाराष्ट्र की महायुति सरकार गरीबों को सशक्त बनाने और उन्हें नए अवसर प्रदान करने के लिए इस क्षेत्र में काम करना जारी रखेगी। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे चंद्रपुर क्षेत्र ने दशकों तक नक्सलवाद की आग को झेला है। इस क्षेत्र ने बहुत कुछ सहा है। नक्सलवाद के चक्र में कई युवाओं के जीवन बर्बाद हो गए। कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने आपको केवल खूनी खेल दिया है। बीजेपी सरकार ने नक्सलवाद को ख़त्म कर दिया है और अब पूरा क्षेत्र आज़ादी से सांस ले सकता है।