newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: छपरा रैली में पीएम मोदी ने जिस बुजुर्ग महिला का किया जिक्र, देखिए उसने सवाल पूछने वाले को कैसे दिया था जवाब

PM Modi: बिहार चुनाव (Bihar Chunav 2020) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छपरा में चुनावी रैली (PM Modi Rally) को संबोधित किया। जहां उन्होंने विपक्षी पार्टी आरजेडी (RJD) और कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा है।

नई दिल्ली। बिहार चुनाव (Bihar Chunav 2020) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छपरा में चुनावी रैली (PM Modi Rally) को संबोधित किया। जहां उन्होंने विपक्षी पार्टी आरजेडी (RJD) और कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा है। इसके साथ ही बिहार की एनडीए सरकार के कार्यकाल में हुए कार्यों का जिक्र भी किया।

Modi motihari

मोदी ने जिस बुजुर्ग महिला का किया जिक्र

उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान से साफ नजर आ रहा है कि नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए की सरकार दोबारा बन रही है। इस दौरान पीएम मोदी ने एक बुजुर्ग महिला के वायरल वीडियो का भी जिक्र किया। जिसमें ये महिला मोदी सरकार के कार्यों का बखान करती हुई नजर आ रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं वो वीडियो देखकर बहुत प्रभावित हुआ।

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के एक गांव की किन्हीं बुजुर्ग महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है। उसमें एक व्यक्ति उन महिला से पूछता है कि मोदी को काहे खातिर वोट देबो। आखिर मोदी ने तुम्हारी खातिर किया क्या है? उस गांव कि महिला, उस मां ने उसके सवाल का एक सांस में जवाब देना शुरू कर दिया। जब वो जवाब दे रही थी तो वो जो सवाल पूछने वाला था, उसका चेहरा लटक गया।

देखिए बुजुर्ग महिला का वो VIDEO…

पीएम मोदी ने कहा कि उस महिला ने बिना लाग लपेट के कहा कि मोदी हमारा के नल देहलन, लाइन देहलन, बिजली देहलन, मोदी हमरा के कोटा देहलन, राशन देहलन, पेंसिल देहलन। मोदी हमरा के गैस देहलन। उनका क्यों वोट न देबे, का तौहर के देब। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं वो वीडियो देखकर बहुत प्रभावित हुआ। एक तरह से पीएम मोदी ने बुजुर्ग महिला के उस वीडियो का जिक्र करते हुए विपक्ष को करारा जवाब देने की भी कोशिश की।