newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hacking: कुछ मिनटों के लिए PM मोदी का ट्विटर हैंडल हुआ हैक, बिटकॉइन को मान्यता वाले ट्वीट किए गए

पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल पर 2.34 करोड़ फॉलोअर हैं। ट्विटर हैंडल हैक होने के बाद ट्विटर पर #Hacked हैशटैग ट्रेंड भी करने लगा। कई यूजर्स ने ट्वीट के कथित स्क्रीनशॉट शेयर भी कर दिए।

नई दिल्ली। हैकर्स ने रविवार तड़के कुछ मिनटों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का ट्विटर हैंडल हैक कर लिया। इस हैंडल से तमाम ट्वीट इन हैकर्स ने किए। इनमें एक ट्वीट ये भी था कि भारत ने कानूनी तौर पर बिटकॉइन को मान्यता दे दी है। पीएम के सोशल मीडिया हैंडल्स पर 24 घंटे नजर रहती है। ऐसे में हैक होने का पता तुरंत चल गया और कुछ ही मिनटों में ट्विटर को जानकारी देने के साथ ही दोबारा हैंडल को हैकर्स के कब्जे से निकाल लिया गया। हैकर्स की ओर से किए गए तमाम ट्वीट भी डिलीट कर दिए गए।

modi twitter hack

 

प्रधानमंत्री के दफ्तर की ओर से बताया गया है कि रविवार तड़के कुछ मिनटों के लिए नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल को हैक किया गया। हैंडल को री-स्टोर करने के बाद इस बारे में माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट को चलाने वाली कंपनी को जानकारी दी गई है। पीएमओ ने कहा है कि हैक किए जाने के कुछ मिनटों में जो ट्वीट शेयर हुए थे, उनपर ध्यान न दें।

बता दें कि पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल पर 2.34 करोड़ फॉलोअर हैं। ट्विटर हैंडल हैक होने के बाद ट्विटर पर #Hacked हैशटैग ट्रेंड भी करने लगा। कई यूजर्स ने ट्वीट के कथित स्क्रीनशॉट शेयर भी कर दिए। ट्विटर अब इस दिशा में किस तरह कार्रवाई करता है, ये देखना है। जबसे नए आईटी नियम लागू हुए हैं, ट्विटर की ओर से सरकार के सामने अड़ियल रवैया देखने को मिला है। यहां तक कि ट्विटर ने मंत्री रहते हुए रविशंकर प्रसाद के ट्विटर हैंडल को भी सस्पेंड कर दिया था।