newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nuh Violence: नूंह हिंसा मामले में जावेद अहमद पर पुलिस ने कसा शिकंजा, तो AAP ने किया बचाव, जानें पूरा माजरा

Nuh Violence: अनुराग ढांडा जावेद अहमद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर बीजेपी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पहले तो बीजेपी ने हिंसा पर काबू पाने में पूरी तरह असफल हो जाती है और इसके बाद जब उसे कुछ समझ नहीं आता, तो अपने विरोधी पार्टियों के खिलाफ सोची समझी साजिश के तहत निशाना साधना शुरू कर देती है।

नई दिल्ली। नूंह हिंसा को लेकर जहां एक तरफ पुलिस की कार्रवाई जारी है, तो वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर सियासत भी तेज हो चुकी है। दरअसल, बीते शनिवार को पुलिस ने नूंह हिंसा में शामिल आम आदमी पार्टी के नेता जावेद अहमद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था, जिसे लेकर अब बीजेपी और आप आमने सामने आ चुकी है। अब इसी पर आप के नेशनल प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा का बयान सामने आया है। अपने बयान में उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। आइए, आपको आगे कि रिपोर्ट में बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है?

Nuh Violence

दरअसल, अनुराग ढांडा जावेद अहमद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर बीजेपी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पहले तो बीजेपी ने हिंसा पर काबू पाने में पूरी तरह असफल हो जाती है और इसके बाद जब उसे कुछ समझ नहीं आता, तो अपने विरोधी पार्टियों के खिलाफ सोची समझी साजिश के तहत निशाना साधना शुरू कर देती है। अपने विरोधी पार्टी के नेताओं को फंसाने की कोशिश में जुट जाती है। अनुराग ढांडा ने कहा कि बीजेपी को समाज को बांटने का काम कर रही है। लोगों के बीच में नफरत पैदा करने की कोशिश कर रही है। बीजेपी नेता अनुराग ने जावेद अहमद का बचाव करते हुए कहा कि बीजेपी उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही है। दरअसल, जिस वक्त नूंह में हिंसा हुई थी, उस वक्त वह हिंसास्थल से 130 से 140 किलोमीटर दूर थे। उन्होंने कहा कि जावेद के पास कई ऐसे सूबत हैं, जो कि इस बात की पुष्टि करते हैं कि जब नूंह में हिंसा हुई थी, तो उस वक्त वो वहां मौजूद नहीं थे, लेकिन बीजेपी उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही है।

nuh violence

बहरहाल, अब इस पूरे मसले को लेकर सियासत तेज हो चुकी है। हालांकि, मामले की जांच जारी है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगा्हें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि पुलिस अब तक इस मामले में 144 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। उधर, सरकार के निर्देश पर दंगाइयों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। अब तक कई दंगाइयों के घरों को जमींदोज कर दिया गया है। इसके अलावा पुलिस जांच सामने आया है कि इस पूरी हिंसा में सोशल मीडिया का भी गलत तरीके इस्तेमाल किया गया है, जिसकी जांच अभी जारी है। बहरहाल, अब पुलिस इस पूरे मामले में आगामी दिनों में क्या कुछ कदम उठाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।