newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लॉ कॉलेज के प्रोफेसर अपहरण मामले में एक्शन में पुलिस, एक आरोपी को भेजा न्यायिक हिरासत, तो दूसरे से पूछताछ जारी

चार दिन पहले मामले में शामिल आरोपी प्रकाश कुमार और नीतीश कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया था, जिसमें से नीतीश कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, तो वहीं प्रकाश कुमार थाने में ही पूछताछ जारी है। पुलिस की मानें तो दोनों आरोपियों में से किसी ने भी पूछताछ के दौरान ऐसा कोई खुलासा नहीं किया है, जिससे मामले की गुत्थी सुलझाई जा सकें।

नई दिल्ली। इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक अररिया लॉ कॉलेज के प्रोफेसर विपिन कुमार मिश्र का कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस की तरफ से अभी तक सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही मिल रहे हैं, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी प्रोफेसर के बारे में कुछ पता नहीं चला है, लेकिन आज जैसे ही खबर आई कि मामले में शामिल दो आरोपियों में से जहां एक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, तो वहीं दूसरे से बांड के आधार पर पुलिस पूछताछ जारी है। बता दें कि चार दिन पहले मामले में शामिल आरोपी प्रकाश कुमार और नीतीश कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें से नीतीश कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, तो वहीं प्रकाश कुमार से थाने में ही पूछताछ जारी है। पुलिस की मानें तो दोनों आरोपियों में से किसी ने भी पूछताछ के दौरान ऐसा कोई खुलासा नहीं किया है, जिससे मामले की गुत्थी सुलझाई जा सकें, तो ये था इस मामले में अब तक का लेटेस्ट अपडेट। आइए, अब जरा आपको पूरा माजरा विस्तार से बताते हैं।

पहले यह जान लीजिए कि जिस आरोपी नीतीश कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, उस पर आरोप है कि उसी ने प्रोफेसर को अपनी बाइक से आश्रम मोहल्ला तक छोड़ा था। कथित तौर पर तभी से प्रोफेसर लापता हैं। जिसके बाद प्रोफेसर की पत्नी ने अपनी पति के गुमशुदगी को लेकर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्रोफेसर की पत्नी के मुताबिक, घटना वाले दिन उनके पति दोपहर 12 बजे बीरपुर से रवाना हुए थे, जिसके बाद कॉलेज पहुंचे थे। इसके बाद शाम को अपने भतीजे संग कृष्णापुरी गए। वहां से शाम साढ़े सात बजे नीतीश कुमार नामक युवक के साथ अपनी बहन के घर रात रुकने के लिए आश्रम मोहल्ला पहुंचे।

इस बीच रात 9 बजे उनकी पत्नी से बात हुई थी, लेकिन इसके बाद उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया। इसके बाद प्रोफेसर से संपर्क साधने की कोशिश की गई, लेकिन उनकी तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई, जिसके बाद उनकी पत्नी ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक प्रोफेसर का कोई पता नहीं चल पाया है।