newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ajit Pawar vs Sharad Pawar: महाराष्ट्र में सियासी जंग हुई तेज, शरद पवार को हटाकर खुद एनसीपी के अध्यक्ष बने अजित पवार

Ajit Pawar vs Sharad Pawar: पार्टी के हित को ध्यान में रखते हुए शरद पवार को हटाकर अजित पवार को अध्यक्ष चुना गया है। अजित पवार गुट ने भी चुनाव आयोग में याचिका दायर की है. बताया गया है कि 30 जून को मुंबई में हुई कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान अजित पवार को एनसीपी के अध्यक्ष के तौर पर हमने चुन लिया है।

नई दिल्ली। अजित पवार और शरद पवार के बीच तीखी सियासी लड़ाई के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा दिया है। अजित पवार खुद एनसीपी के अंदर राष्ट्रीय अध्यक्ष की भूमिका में आ गए हैं। महाराष्ट्र की सियासत में अचानक आए इस भूचाल से हर कोई सकते में आ गया है। आज दोनों नेताओं ने अपने-अपने समर्थकों के साथ एक बैठक की इसके बाद तमाम तरह की बयानबाजी भी निकल कर सामने आई।

इस बारे में अधिक बात करने के लिए पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक बुलाई, जिसमें एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें कहा गया कि पार्टी पार्टी सदस्यों के कल्याण के उद्देश्य से दूर जा रही है। जिसके लिए एक बदलाव की जरूरत थी। हम वही कर रहे हैं।

नतीजतन, पार्टी के हित को ध्यान में रखते हुए शरद पवार को हटाकर अजित पवार को अध्यक्ष चुना गया है। अजित पवार गुट ने भी चुनाव आयोग में याचिका दायर की है. बताया गया है कि 30 जून को मुंबई में हुई कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान अजित पवार को एनसीपी के अध्यक्ष के तौर पर हमने चुन लिया है। अब आगे की कार्रवाई पर हमारा ध्यान केंद्रित रहेगा।