newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे प्रधानमंत्री मोदी, सामने आई बड़ी वजह

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बताया कि दुनिया भर के विशेषज्ञों ने COVID-19 कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सामूहिक समारोहों में न जाने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि इस साल वो भी किसी होली मिलन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।

New Delhi, Jan 20 (ANI): Prime Minister Narendra Modi interacts with students during the ''Pariksha Pe Charcha 2020'' at Talkatora Stadium in New Delhi on Monday. (ANI Photo)

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे। इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर के जरिए दी है। इसके लिए उन्होंने कोरोनावायरस पर विशेषज्ञों की राय का हवाला दिया है।

pm modi

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बताया कि दुनिया भर के विशेषज्ञों ने COVID-19 कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सामूहिक समारोहों में न जाने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि इस साल वो भी किसी होली मिलन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ट्वीट कर इस बार होली न मनाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “दुनिया कोरोनावायरस से लड़ रही है। इसे और फैलने से रोकने के लिए साझा प्रयास हो रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए मैंने इस बार न होली मनाने और न ही होली मिलन समारोह आयोजित करने का फैसला किया है।”

बता दें कि चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने दुनियाभर में कोहराम मचा दिया है। हाल ही में भारत में इससे पीड़ित दूसरे मरीज को दिल्ली में पाया गया। लेकिन अब खबर है कि इटली से भारत आए 15 पर्यटक कोरोना पॉजिटिव हैं। इनमें एक भारतीय भी शामिल है। कुल 21 पर्यटक भारत आए थे जिनमें से 15 को कोरोना से संक्रमित पाया गया है।