newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PDA Vs NDA: विपक्षी एकता को लेकर बढ़ी सियासी गर्मी, अखिलेश बोले, बीजेपी का होगा सफाया, केशव प्रसाद मौर्य ने दिया जोरदार जवाब

PDA Vs NDA: विपक्षी दलों की बैठक को लेकर सपा अध्यक्ष ने कहा, हम सबने अपनी-अपनी राय रखी हैं। हम बड़ा दिल लेकर आगे बढ़ रहे हैं और इस बार बीजेपी कोई रणनीति काम नहीं करने वाली है। मैं ये देख पा रहा हूं कि आज पूरे देश के विपक्षी दल जिस तरह से एक साथ आ रहे हैं, जिस तरह से गठबंधन का निर्माण हो रहा है। उससे भारतीय जनता पार्टी का खात्मा होना एकदम निश्चित है।

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ही विपक्षी एकता को लेकर पटना में हुई महाबैठक के बाद देशभर में सियासी हवा गर्म है। विपक्षी दलों ने एकजुट होकर चुनाव को लड़ने का जो फैसला किया है वो जाहिर तौर पर विपक्ष के मजबूत इरादों को प्रदर्शित करता है। यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस महाबैठक पर जोरदार निशाना साधा है, उन्होंने इस बैठक को संपत्ति बचाओ अभियान की कवायद बताया। इसके साथ ही केशव प्रसाद मौर्य ने ये भी कहा कि जिन दलों ने इंदिरा सरकार के समय 1975 के आपातकाल में कांग्रेस के विरुद्ध लड़ाई लड़ी, वही आज मोदी को हराने के लिए कांग्रेस के आगे घुटने टेकने लगे हैं।

Akhilesh Yadav

इससे पहले रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विपक्षी बैठक के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार विपक्षी गठबंधन पीडीए बीजेपी के एनडीए को करारी शिकस्त देगा, इसके साथ ही अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि सारे विपक्षी दल मिलकर बीजेपी को हराने का काम करेंगे। विपक्षी दलों की बैठक को लेकर सपा अध्यक्ष ने कहा, हम सबने अपनी-अपनी राय रखी हैं। हम बड़ा दिल लेकर आगे बढ़ रहे हैं और इस बार बीजेपी कोई रणनीति काम नहीं करने वाली है। मैं ये देख पा रहा हूं कि आज पूरे देश के विपक्षी दल जिस तरह से एक साथ आ रहे हैं, जिस तरह से गठबंधन का निर्माण हो रहा है। उससे भारतीय जनता पार्टी का खात्मा होना एकदम निश्चित है।

KESHAV1

विपक्षी महागठबंधन के ऊपर बात करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि विपक्षी दलों की बैठक में जम्मू-कश्मीर से लेकर देश के कोने-कोने से सभी राज्यों के ने भाग लिया था, इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि विपक्ष की इस मजबूती से बीजेपी कितना ज्यादा भयभीत हो रही है। उनके नेता जिस तरह के बयान दे रहे हैं वो उनके डर को साफ़ दर्शाता है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज को आपस में लड़वाकर खाई उत्पन्न करने में जुटी हुई है। लेकिन इस बार माहौल बदलेगा, पीडीए NDA को जरूर मात देगा।