newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: चुनाव के दौरान शोभारानी मंडल की हत्या के मामले में CBI ने एक को दबोचा, TMC से जुड़ा है आरोपी

West Bengal: पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के और 3 मामलों में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है। इससे केस की संख्या बढ़कर 34 हो गई है।

cbi

जगद्दल। पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान उत्तर 24 परगना के श्यामनगर में बीजेपी कार्यकर्ता की मां शोभारानी मंडल को टीएमसी के गुंडों ने जमकर पीटा था। इससे शोभारानी की मौत हो गई थी। उनके खून के इल्जाम में सीबीआई ने रतन हलदर नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का संबंध तृणमूल कांग्रेस से बताया जा रहा है। शोभारानी ने मौत से पहले टीवी चैनलों को बताया था कि उनके घर रात में तृणमूल के कार्यकर्ता घुस आए और उन्हें बुरी तरह पीटा था। कुछ दिन बाद घायल शोभारानी की मौत हो गई थी। बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाया था। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, शोभारानी की मौत के बाद उनके घर भी गए थे। जगद्दल पुलिस के मुताबिक रतन हलदर ने बैरकपुर की एक अदालत में सरेंडर किया। जिसके बाद सीबीआई ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही चुनाव बाद हिंसा के मामले में सीबीआई अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। नदिया में हत्या के मामले में पहले 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

shobharani

इस बीच, पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के और 3 मामलों में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है। इससे केस की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। नए मामलों में से 1 नदिया और 2 उत्तर 24 परगना के हैं। नदिया के चापड़ा में हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से सीबीआई पूछताछ कर रही है। बीजेपी कार्यकर्ता धर्म मंडल की हत्या के मामले में गिरफ्तार लोगों के नाम विजय घोष और असीमा घोष हैं।

shobharani 1

सीबीआई ने कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर चुनाव बाद हिंसा के मामलों की जांच शुरू की है। इसके लिए 84 कर्मचारियों की टीम बनाई गई है। इनमें डीएसपी, इंस्पेक्टर के अलावा सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर, डीआईजी, एसपी भी हैं। हर जोन के लिए टीम बनाई गई है। बंगाल में हत्या के 15 और रेप के 6 मामलों की एफआईआर दर्ज की गई है।