नई दिल्ली। जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो को लेकर मचे घमासान के बीच आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। अमित शाह ने कहा, बीजेपी का रुख इस मामले में स्पष्ट है, हम देश की ‘मातृ शक्ति’ के साथ खड़े हैं। कहीं पर भी नारी शक्ति का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि वहां किसकी सरकार है? सरकार कांग्रेस पार्टी की है। उन्होंने अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?
#WATCH | On ‘obscene videos’ case involving JD(S) MP Prajwal Revanna, Union HM Amit Shah says, “BJP’s stand is clear that we stand with the ‘Matr Shakti’ of the country. I want to ask Congress, whose government is there? The government is of Congress Party. Why they have not… pic.twitter.com/bAZYw7i1oi
— ANI (@ANI) April 30, 2024
गृहमंत्री शाह ने कहा इस पर कार्रवाई हमें नहीं करनी है क्योंकि यह राज्य की कानून व्यवस्था का मामला है, राज्य सरकार को इस पर कार्रवाई करनी है। गृहमंत्री बोले, हम इस पूरे मामले की जांच के पक्ष में हैं और हमारे सहयोगी दल जेडीएस ने भी इसके खिलाफ कार्रवाई करने की घोषणा की है। आज उनकी कोर कमेटी की बैठक है और कदम उठाए जाएंगे। इस प्रकार की घटनाएं सार्वजनिक जीवन में या समाज में किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। बीजेपी ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की पक्षधर है।
#WATCH | On ‘obscene videos’ case involving JD(S) MP Prajwal Revanna, former Karnataka CM and JD(S) leader HD Kumaraswamy says, “…We are not going to protect him, we will take severe action but the government’s responsibility is more. Not only as an uncle but as a common man of… pic.twitter.com/Ejq6N1xsLM
— ANI (@ANI) April 30, 2024
वहीं इस मामले में जेडीए सांसद प्रज्वल रेवन्ना के चाचा और कर्नाटक के पूर्व सीएम एच.डी. कुमारस्वामी ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम प्रज्वल को बचाने नहीं जा रहे हैं, हम गंभीर कार्रवाई करेंगे लेकिन जिम्मेदारी कांग्रेस सरकार की है। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को इस मामले में एक्शन लेना है। जांच उन्हें करानी है। कुमारस्वामी ने कहा कि न केवल एक चाचा के रूप में बल्कि देश के एक आम आदमी के रूप में हमें आगे बढ़ना होगा। यह एक शर्मनाक मुद्दा है। सरकार को इस मामले में जमीनी हकीकत कर्नाटक सरकार को उजागर करनी होगी। आपको बता दें कि रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवगौड़ा के पोते हैं और कुमारस्वामी के भाई के बेटे हैं।