newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Goa: गोवा में भी आखिरकार सस्पेंस खत्म, लगातार दूसरी बार प्रमोद सावंत बनेंगे मुख्यमंत्री

Goa: बता दें कि प्रमोद सांवत लगातार दूसरी बार गोवा का सीएम पद संभालेंगे। वे दूसरी बार  गोवा सीएम की कुर्सी पर काबिज होने जा रहे हैं, तो इस तरह से भाजपा ने अपने उक्त ऐलान के जरिए तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है।

नई दिल्ली। गोवा की राजनीति में बीते कुछ दिनों से मुख्यमंत्री को लेकर अटकलों का बाजार गर्माया हुआ था। विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से लगातार इस बात को लेकर संस्पेंस बना हुआ था कि आखिर राज्य की बागोडर किसके हाथों में सौंपी जाएगी। लेकिन अब इसे पर्दा उठ चुका है और सोमवार को पणजी में भाजपा विधायक दल की बैठक में प्रमोद सांवत को मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग गई। बता दें कि प्रमोद सांवत लगातार दूसरी बार गोवा का सीएम पद संभालेंगे। वे दूसरी बार  गोवा सीएम की कुर्सी पर काबिज होने जा रहे हैं, तो इस तरह से भाजपा ने अपने उक्त ऐलान के जरिए तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है।

वहीं, मुख्यमंत्री पद के लिए दोबारा प्रमोद सावंंत के नाम पर अंतिम मुहर लगने पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और गोवा के चुनावी पर्यवेक्षक ने कहा कि वे अगले पांच साल तक अनवरत प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर काबिज रहेंगे। बता दें कि विगत विधानसभा चुनाव में 20 सीटों पर विजयी पताका फहराने के बाद से पार्टी के बीच तकरीबन 11 दिनों मुख्यमंत्री पद के लिए उचित चेहरे के चयन को लेकर संशय के बादल बरकरार थे। ध्यान रहे कि बीजेपी ने गोवा की 40 विधानसभा सीटों में से 20 सीटों पर विजयी पताका फहराया है।