newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Prashant Kishor Vs Nitish: ‘उम्र होने की वजह से कहना कुछ चाहते हैं, कहते कुछ हैं’, प्रशांत किशोर ने अब नीतीश पर साधा नया निशाना

दरअसल, शनिवार यानी बीते कल नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर पर आरोप लगाया था। नीतीश ने कहा था कि एक बार पीके उनके पास आए थे। तब उन्होंने जेडीयू को कांग्रेस में विलय करने की बात कही थी। नीतीश ने कहा कि मैंने इस प्रस्ताव को मना कर दिया। नीतीश ने ये भी कहा था कि इन लोगों का कोई ठिकाना नहीं है।

पटना। बिहार में आजकल सीएम नीतीश कुमार और चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर के बीच जुबानी जंग चल रही है। प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने अब नीतीश की उम्र को लेकर निशाना साधा है। प्रशांत ने कहा कि नीतीश कुमार पर अब उम्र का असर दिखने लगा है। वो अकेले पड़ गए हैं। जिस वजह से कहना कुछ चाहते हैं, लेकिन कहते कुछ और हैं। प्रशांत ने कहा कि नीतीश कह रहे हैं कि मैं बीजेपी के एजेंडे पर चल रहा हूं। फिर कहते हैं कि मैंने उनको जेडीयू का विलय कांग्रेस में करने का सुझाव दिया था। अगर मैं बीजेपी के एजेंडे पर चलूंगा, तो कांग्रेस में जेडीयू को विलय करके उनको मजबूत करने की बात क्यों करूंगा। सुनिए प्रशांत किशोर का नीतीश पर ताजा हमला…

दरअसल, शनिवार यानी बीते कल नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर पर आरोप लगाया था। नीतीश ने कहा था कि एक बार पीके उनके पास आए थे। तब उन्होंने जेडीयू को कांग्रेस में विलय करने की बात कही थी। नीतीश ने कहा कि मैंने इस प्रस्ताव को मना कर दिया। नीतीश ने ये भी कहा था कि इन लोगों का कोई ठिकाना नहीं है। आज बीजेपी के साथ हैं कि कहीं केंद्र में जगह मिल जाए। इसी वजह से हम सब का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि प्रशांत किशोर को हमने मिलने के लिए नहीं बुलाया था। वो खुद ही आए थे।

NITISH2

नीतीश ने ये भी कहा कि प्रशांत किशोर सिर्फ झूठ बोल रहे हैं। वो तो पहले मेरे साथ, मेरे घर पर ही रहते थे। उनके बारे में हम अब क्या बोलें। उनको जहां जाना है जाएं, हमसे कोई मतलब नहीं। इससे पहले भी नीतीश ने पीके के बारे में कहा था कि उनको बिहार की राजनीति का ए,बी,सी,डी नहीं पता है। वहीं, प्रशांत किशोर ने कहा था कि नीतीश ने दो बार मिलने के लिए बुलाया। वो जेडीयू में आने के लिए कह रहे थे, लेकिन मैंने मना कर दिया।