newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Arvind Kejriwal: इधर कल ED के सामने केजरीवाल को होना है हाजिर, उधर विपश्यना शिविर के लिए निकले AAP संयोजक

Delhi CM Arvind Kejriwal leaves for Vipassana: इससे पहले 2 नवंबर को भी केजरीवाल को ईडी ने समन भेजा गया था। हालांकि सीएम केजरीवाल ने ईडी को लिखी चिट्ठी में चुनावी मजबूरियों का हवाला देते हुए पूछताछ में शामिल होने से इंकार कर दिया था। 

नई दिल्ली। एक तरफ जहां प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने शराब नीति घोटाला केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई है। ईडी ने केजरीवाल को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। दिल्ली सीएम केजरीवाल को 21 दिसंबर को ईडी के समक्ष पेश होना है। वहीं दूसरी ओर आप मुखिया अपने तय प्रोग्राम के तहत विपश्यना शिविर के लिए रवाना हो गए है, वो 10 दिन तक विपश्यना शिविर में रहेंगे। यानी कल वो ईडी की पूछताछ में शामिल नहीं होंगे। हालांकि सीएम केजरीवाल को विपश्यना शिविर के लिए 19 दिसंबर को रवाना होना था। लेकिन कल इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने की वजह से उन्हें आज रवाना होना पड़ा है।

बता दें कि दूसरी दफा है जब आप मुखिया केजरीवाल ईडी ने समन जारी करते हुए पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले 2 नवंबर को भी केजरीवाल को ईडी ने समन भेजा गया था। हालांकि सीएम केजरीवाल ने ईडी को लिखी चिट्ठी में चुनावी मजबूरियों का हवाला देते हुए पूछताछ में शामिल होने से इंकार कर दिया था। पहली बार ईडी ने केजरीवाल को इसी साल अप्रैल में शराब घोटाले केस में 8 घंटे से ज्यादा पूछताछ की थी।

बता दें कि शराब नीति केस को लेकर बीते कई दिनों से देश की राजधानी में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच घमासान देखने मिल चुका है। शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिग मामले में आप नेता और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और संजय सिंह पहले से ही जेल में बंद हैं। ईडी ने दावा किया था कि कथित शराब घोटाले में कई  डीलरों को पैसा के एवज में उन्हें लाभ पहुंचाया गया है।