newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Atiq Ahmed: अतीक के वकील खान सौलत हनीफ से पुलिस कर रही पूछताछ, उमेश पाल हत्याकांड के इन सवालों के जवाब की है तलाश

माफिया अतीक अहमद के करीबी और उमेश पाल हत्याकांड में उम्रकैद पाने वाले वकील खान सौलत हनीफ से पुलिस पूछताछ कर रही है। खान सौलत हनीफ, माफिया अतीक का वकील रहा है। उससे आज सुबह 6 बजे से पूछताछ की जा रही है। शाम 6 बजे तक खान सौलत हनीफ से पुलिस पूछताछ करेगी।

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के करीबी और उमेश पाल हत्याकांड में उम्रकैद पाने वाले वकील खान सौलत हनीफ से पुलिस पूछताछ कर रही है। खान सौलत हनीफ, माफिया अतीक का वकील रहा है। उससे आज सुबह 6 बजे से पूछताछ की जा रही है। शाम 6 बजे तक पूछताछ के लिए प्रयागराज पुलिस को अतीक के वकील की रिमांड मिली थी। खान सौलत हनीफ से ये पूछताछ प्रयागराज के धूमनगंज थाने में की जा रही है। खान सौलत हनीफ भी उमेश पाल को अगवा करने के दौरान जुर्म में अतीक का साथी था। पिछले दिनों कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी। खान सौलत हनीफ पर आरोप है कि उसने ही उमेश पाल की पहचान अतीक के बेटे असद को फोटो भेजकर की थी।

mafia ateeq ahmad 1

प्रयागराज पुलिस आज रिमांड पर खान सौलत हनीफ से कई सवाल पूछने वाली है। सूत्रों के मुताबिक खान सौलत हनीफ से पुलिस जानना चाहती है कि उसे किसने आईफोन दिया था। इस आईफोन में क्लाउड आईडी किसने बनाई थी। पुलिस ये भी जानना चाहती है कि खान सौलत हनीफ की फेसटाइम एप के जरिए कब-कब अतीक और उमेश पाल के शूटरों से बात हुई। रिमांड के दौरान इस आईफोन की बरामदगी की भी कोशिश पुलिस करने वाली है। पुलिस ये भी जानना चाहती है कि हनीफ ने अपने फोन से उमेश पाल की फोटो किसे भेजी थी। क्या अतीक का कोई और बेटा भी हत्याकांड में शामिल था। हनीफ से जाना जाएगा कि उमेश पाल की हत्या की साजिश में शूटर, अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन और अशरफ के अलावा और कौन-कौन थे।

shaista parveen
अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन।

अतीक की तमाम संपत्ति भी खान सौलत हनीफ के नाम मिली है। इस पर भी सवाल होंगे। अतीक अहमद की और बेनामी संपत्तियों के बारे में भी वकील से पूछताछ होगी। इसके अलावा उमेश पाल की हत्या के बाद शूटर कहां भागे, कहां छिपे, उनका प्लान क्या था और किस तरह कौन शूटर किस रास्ते भागा की जानकारी भी सौलत हनीफ से लेने की कोशिश पुलिस करेगी। साथ ही इस अहम सवाल का भी जवाब तलाशेगी कि आखिर उमेश पाल की हत्या की असली वजह क्या थी।