newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सपा सांसद शफीकुर्रहमान का विवादित बयान, कहा- अल्लाह के सामने गिड़गिड़ाओ, माफी मांगो, तब खत्म होगा कोरोना

Corona: सपा सांसद ने कहा कि अगर कोरोना बीमारी होती तो दुनिया में इसका इलाज भी होता। ये बीमारी सरकार की गलतियों की वजह से आजादे इलाही है जो अल्लाह से माफी मांगने और उनके सामने गिड़गिड़ाने सा जाएगी।

लखनऊ। देश  में कोरोना के मामलों के चलते बने हालात पर कई बयान ऐसे सामने आए हैं, जो विवादित हैं। बता दें कि इन्हीं बयानों में ताजा बयान संभल के समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का है। बता दें कि शफीकुर्रहमान ने कोरोना को लेकर जो कहा है, उससे उनकी खूब किरकिरी हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग उनका खूब मजाक उड़ा रहे हैं। दरअसल कोरोना के खात्में को लेकर कहा है कि, कोरोना का अंत अल्लाह के सामने रोकर गिड़गिड़ाकर माफी मांगने से होगा। SP सांसद ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने शरीयत से ही छेड़छाड़ नहीं की है, लड़कियों को पकड़वा कर रेप करवाने मॉब लीचिंग और तमाम जुल्म ज्यादतियां की हैं। इसी की वजह से कोरोना जैसी महामारी आसमानी आफत बनकर सामने आई है। उन्होंने अपने विवादित बयान में कहा है कि, कोरोना जैसी कोई बीमारी है ही नहीं।

Coronavirus

सपा सांसद ने कहा कि अगर कोरोना बीमारी होती तो दुनिया में इसका इलाज भी होता। ये बीमारी सरकार की गलतियों की वजह से आजादे इलाही है जो अल्लाह से माफी मांगने और उनके सामने गिड़गिड़ाने सा जाएगी।

Shafiqur Rahman Burke Samajwadi Party

बता दें कि सपा की तरफ से कोरोना को लेकर कई विवादित बयान सामने आ चुके हैं। इसके पहले मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन के अपने विवादित बयान में कहा था कि, बीजेपी सरकार ने अपने सात साल के कार्यकाल में शरीयत से इतनी छेड़छाड़ कर दी है कि, करोना बीमारी और आंधी-तूफान जैसे तमाम आसमानी आफतों ने लोगों की जिंदगी असमान्य कर दी है।

वीडियो