newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Agriculture Bills: हरसिमरत कौर का इस्तीफा राष्ट्रपति ने किया मंजूर, तोमर को मिली जिम्मेदारी

Agriculture Bills: देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने शुक्रवार को शिरोमणि अकाली दल (SAD) की नेता हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया।

नई दिल्ली। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने शुक्रवार को शिरोमणि अकाली दल (SAD) की नेता हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। तीन कृषि बिलों (Three agricultural bills) को लोकसभा (Lok Sabha) में पारित कराए जाने से नाराज हरसिमरत ने गुरुवार को मंत्रिपद से इस्तीफा दे दिया था। प्रधानमंत्री की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने हरसिमरत का इस्तीफा तुरंत मंजूर कर लिया।

harsimrat kaur badal

राष्ट्रपति ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) को खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। राष्ट्रपति ने निर्देश दिया कि कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को उनके मौजूदा विभागों के अलावा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का प्रभार भी सौंपा जाए।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सहयोगी शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) अध्यादेश का विरोध किया था। गुरुवार को जब बिल को लोकसभा (Lok Sabha) में पेश किया गया तो शिरोमणि अकाली दल के सांसद सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने विरोध किया।

सुखबीर बादल ने बिल का विरोध करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल कृषि संबंधी विधेयकों के विरोध में सरकार से इस्तीफा देंगी। बता दें कि केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल मोदी सरकार में अकाली दल की एकमात्र प्रतिनिधि हैं। हालांकि, शिरोमणि अकाली दल का सरकार को समर्थन जारी रहेगा।