newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Priyanka Chaturvedi: कश्मीर पर की गई टिप्पणी से भड़कीं प्रियंका चतुर्वेदी ने लगाई हुंडई को लताड़, कहा- इन चिकनी चुपड़ी बातों की नहीं है जरूरत

Hyundai : खैर, छोड़िए, ये तो रहे कल के मसले, लेकिन अब इस पूरे मसले को लेकर सियासी गलियारो में मौजूदा सियासी सूरमाओं की सक्रियता भी अपने चरम पर पहुंच चुकी गई है। बेशुमार व मुख्तलिफ सियासी सूरमा इस मसले को लेकर अपनी दिली सूरत-ए-हाल बयां कर रहे हैं। अब इसी बीच प्रियंका चतुर्वेदी ने हुंडई को माफी न मांगने को लेकर जमकर खरी खोटी सुनाई है।

नई दिल्ली। अगर आप सोशल मीडिया की दुनिया में सक्रिय रहने वाले लोगों की जमात में शुमार हैं, तब तो आपको पता ही होगा कि ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई ने किस तरह जम्मू-कश्मीर के मसले को लेकर पाकिस्तान के सुर में सुरे मिलाते हुए उसे हिंदुस्तान से आजादी दिलाने की मांग कर डाली थी, जिसके बाद भारतीयों का गुस्सा अपने चरम पर पहुंच गया और उन्होंने अपने इस गुस्से का इजहार करने के लिए सोशल मीडिया के मंच से हुंडई को जमकर खरी खोटी सुनाई। किसी ने उसके उत्पादों के बहिष्कार की ताकीद की तो किसी ने उससे माफी की मांग की, तो किसी ने उसके नाम आलोचनाओं की पूरी पटकथा लिख दी। अब हुडंई कि इस करतूत को देखकर यह कहना जरूरी ही नहीं, बल्कि बहुत जरूरी है कि भारतीय का यह गुस्सा 100 फीसद जायज है। खैर, छोड़िए, ये तो रहे कल के मसले, लेकिन अब इस पूरे मसले को लेकर सियासी गलियारो में मौजूदा सियासी सूरमाओं की सक्रियता भी अपने चरम पर पहुंच चुकी है।

hyundai

बेशुमार व मुख्तलिफ सियासी सूरमा इस मसले को लेकर अपनी दिली सूरत-ए-हाल बयां कर रहे हैं। अब इसी बीच प्रियंका चतुर्वेदी ने हुंडई को माफी न मांगने को लेकर जमकर खरी खोटी सुनाई है, जिसमें उसने जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाते हुए उसे भारत से आजादी दिलाने की मांग की थी। अब प्रियंका चतुर्वेदी ने हुंडई की लताड़ लगाने के क्रम में क्या कुछ कहा है, उसके बारे में हम आपको पूरे तफसील से बताएंगे, लेकिन आइए उससे पहले हम आपको बताते हैं कि आखिर हुंडई ने अपनी सफाई में क्या कुछ कहा था।

तो आपको बताते चलें कि हुडंई ने अपनी सफाई में कहा था कि, ‘हम विगत 25 वर्षों से भारतीय बाजारों में प्रतिबद्ध हैं और राष्ट्रवाद को लेकर भी हमेशा सम्मानजनक रहा है। हुंडई ने अपनी पोस्ट ने अपनी सफाई में कहा कि भारत हमेशा ही हमारे लिए दूसरा घर रहा है और उत्तेजित वार्तालापों को लेकर हमारी हमेशा से ही जीरो टॉलरेंस की नीति रही है। हम ऐसे विचारों की भत्सर्ना करते हैं। हम हमेशा भारत के विकास की दिशा में काम करेंगे।

बता दें कि हुंडई की तरफ से यह प्रतिक्रिया जम्मू-कश्मीर को हिंदुस्तान से आजादी दिलाने की टिप्पणी के संदर्भ में सामने आई है। जिस पर अब प्रियंका चतुर्वेदी ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि  ‘हाय ह्युंडई, ढेर सारे चिकने-चुपड़े शब्‍दों की जरूरत नहीं है। आपको केवल यह कहने की जरूरत है-हमें स्‍पष्‍ट रूप से खेद है। बाकी सब अनावश्‍यक है।

यहां गौर करने वाली बात यह है कि हुंडई के इस पोस्ट में कहीं से भी माफी की झलक देखने को नहीं मिल रही है, जिस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रियंका ने उक्त प्रतिक्रिया व्यक्त की है।