newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गोंडा : UP पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 17 घंटे के भीतर खोज निकाला किडनैप हुआ बच्चा, मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के करनैलगंज में शुक्रवार दोपहर बाद व्यवसायी पौत्र के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जिले की सभी सीमाओं को सील कर सघन चेकिंग अभियान छेड़ दिया था।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक व्यवसायी के 6 साल के पोते को किडनैप करने के बाद 4 करोड़ रुपये की फिरौती की रकम मांगी गई थी। इस मामले में यूपी पुलिस ने अगवा हुए बच्चे को छुड़ा लिया है। बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम में 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने बच्चे के अगवा होने के कुछ घंटे बाद ही मामले की गुत्थी को सुलझा लिया है।

Gonda Kidnap case

गिरफ्तारी को लेकर कहा जा रहा है कि, बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ भी हुई थी। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उसमें पहला अपराधी सूरज पांडे जो राजेंद्र पांडे का पुत्र है और शाहपुर थाना परसपुर, जनपद गोंडा का रहने वाला है। दूसरा अपराधी छवि पांडे है जो शाहपुर थाना परसपुर, जनपद गोंडा निवासी है।

Gonda Kidnap case kidnaper

वहीं तीसरे अपराधी का नाम उमेश यादव है जो रमाशंकर यादव का बेटा है और सकरोड़ा पूर्वी थाना करनैलगंज जनपद गोंडा का रहने वाला है। चौथा अपराधी दीपू कश्यप है जो राम नरेश कश्यप का बेटा है और सोनवारा, थाना करनैलगंज, जनपद गोंडा का निवासी है।

ADG Prashant Kumar Gonda

इस मामले को लेकर ADG प्रशांत कुमार ने कहा कि, ‘आज सुबह पारा गांव में मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ हुई। अपहरणकर्ता बच्चे को गाड़ी से कहीं और ले जाना चाह रहे थे। पुलिस की कार्रवाई में 2 बदमाश घायल हुए हैं। बदमाशों के पास से एक पिस्टल और 2 तमंचे बरामद हुए हैं।’ इसके अलावा उन्होंने कहा कि, शासन की ओर से स्थानीय पुलिस और एसटीएफ की टीम को 1-1 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है।