newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress: ‘प्रियंका गांधी हों PM पद की कैंडिडेट क्योंकि…’! आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा ऐलान

Congress: अब कांग्रेस की तरफ से पीएम पद को लेकर किसे उम्मीदवार बनाया जाता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार कांग्रेस का एक खेमा राहुल गांधी को पीएम पद के रूप में प्रोजेक्ट कर रहा है, लेकिन बीजेपी लगातार यह साबित करने में जुटी हुई कि राहुल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए उपयुक्त व्यक्ति नहीं हैं।

नई दिल्ली। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की तर्ज पर अभी भारतीय राजनीति में ‘कौन बनेगा प्रधानमंत्री’ की होड़ शुरू हो गई है। इस होड़ में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, ममता बनर्जी, सपा के अखिलेश यादव और दक्षिण की लॉबी से तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव शमिल हैं। अब इस होड़ में कौन विजयी होगा। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन अभी इस बात को लेकर चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है कि आगामी लोकसभा चुनाव के दंगल में विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा? राहुल, प्रियंका, ममता, अखिलेश या फिर कोई और…फिलहाल इस पर कोई भी टिप्पणी कर पाना मुश्किल है। बीजेपी की खेमे की ओर से स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ही होंगे, लेकिन विपक्षी खेमे में अभी पीएम पद को लेकर संशय बरकरार है।

priyanka gandhi

हालांकि, आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व विपक्षी दलों के नुमाइंदे विपक्षी एकता को धार देने में जुटे हुए हैं। लेकिन, ममता, अखिलेश, अरविंद केजरीवाल और चंद्रशेखर राव लगातार विपक्षी एकता की मिट्टी पलीद कर रहे हैं। वहीं इस बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी को पीएम पद का उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए। उन्होंने प्रियंका को पीएम पद के लिए बिल्कुल उपयुक्त उम्मीदवार बताया है। बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम ने यह बयान मीडिया से मुखातिब होने के दौरान दिया है, जिसे लेकर अभी सियासी गलियारों में अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं।

priyanka gandhi

बहरहाल, अब कांग्रेस की तरफ से पीएम पद को लेकर किसे उम्मीदवार बनाया जाता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार कांग्रेस का एक खेमा राहुल गांधी को पीएम पद के रूप में प्रोजेक्ट कर रहा है, लेकिन बीजेपी लगातार यह साबित करने में जुटी है हुई कि राहुल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए उपयुक्त व्यक्ति नहीं हैं। बीजेपी लगातार राहुल को लोगों के बीच में एक अपरिपक्व नेता के रूप में पेश कर रही है। अभी हाल ही में जिस तरह से राहुल ने भारतीय लोकतंत्र के संदर्भ में बयान दिया था, उसे लेकर बीजेपी लगातार हमला कर रही और उनसे माफी की मांग कर रही है, लेकिन कांग्रेस ने भी स्पष्ट कर दिया है कि राहुल अपने बयान को लेकर माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है, बल्कि वहां उन्होंने वही बातें कहीं हैं, जो कि आमतौर पर भारत में कहते हैं, लेकिन राहुल द्वारा लंदन में दिए बयान को लेकर संसद में लगातार कांग्रेस का हंगामा जारी है।

priyanka gandhi

उधर, बीते रविवार को ममता बनर्जी ने राहुल गांधी को बीजेपी के लिए टीआरपी बताया था। ममता ने राहुल को एक अपरिपक्व नेता बताया था और कहा था कि अगर वे विपक्ष के नेता बनते हैं, तो इसका सीधा बीजेपी को आगामी लोकसभा चुनाव में मिलेगा, वो भी भारी वोटों के रूप में। जिस पर अब कांग्रेस का बयान सामने आया है। कांग्रेस ने कहा कि ममता सीबीआई और ईडी के डर से बयान दे रही है। इतना ही नहीं, ममता ने अधीर रंजन चौधरी पर भी हमला बोला था। ममता ने अधीर को बीजेपी का एजेंट बताया था। वहीं, पिछले दो दिनों से बंगाल में सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी चल रही है। इस बीच सपा प्रमुख की मुलाकात सीएम ममता बनर्जी से भी हुई। जिसे देखते हुए माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व कुछ विपक्षी दल कांग्रेस दूरी बनाकर बीजेपी के विरुद्ध जमीन तैयार करने के लिए तीसरा मोर्चा बनाएंगे, जबकि बीजेपी की ओर से एक बार नहीं, बल्कि बार-बार कहा जा चुका है कि बिना कांग्रेस के समर्थन तीसरा मोर्चा बनाने की कल्पना नहीं की जा सकती है।