newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Priyanka Against Modi: वाराणसी से पीएम मोदी को ये महिला नेता हरा सकती है लोकसभा चुनाव!, संजय राउत का दावा

2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें, तो मोदी ने वाराणसी में 41 और उम्मीदवारों से मोर्चा लिया था। इनमें से अरविंद केजरीवाल दूसरे नंबर पर रहे थे। बाकी 40 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी। 2019 के नतीजे बताएं, तो वाराणसी सीट से दोबारा लोकसभा चुनाव मैदान में उतरे मोदी 479505 वोटों केअंतर से जीते थे।

मुंबई। पीएम नरेंद्र मोदी साल 2014 से वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। मोदी यूपी की इस धार्मिक नगरी से लगातार 2 बार से वोटों के बड़े अंतर से चुनाव जीत भी रहे हैं। अब अगले साल यानी 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी एक बार फिर वाराणसी लोकसभा सीट से ही चुनावी मैदान में उतरेंगे। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में तो वाराणसी में मोदी के सामने सभी उम्मीदवार फेल रहे थे। यहां तक कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी वाराणसी से लोकसभा चुनाव हारे थे। अब शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने एक महिला नेता का नाम लेकर दावा किया है कि वो वाराणसी से पीएम मोदी को चुनाव हरा सकती है।

जिस महिला नेता का नाम संजय राउत ने मोदी को हराने के लिए सुझाया है, वो कांग्रेस की महासचिव और गांधी खानदान की प्रियंका गांधी वाड्रा हैं। संजय राउत का कहना है कि वाराणसी के लोग प्रियंका गांधी को बहुत चाहते हैं। अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ती हैं, तो वो निश्चित तौर पर वहां से जीत हासिल करेंगी। संजय राउत का कहना है कि वाराणसी के लोग भी प्रियंका गांधी को अपने सांसद के तौर पर देखना चाहते हैं और इस वजह से उनको वहां से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए। संजय राउत ने ये भी दावा किया कि अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अमेठी, रायबरेली और वाराणसी में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।

Priyanka Gandhi

अगर 2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें, तो मोदी ने वाराणसी में 41 और उम्मीदवारों से मोर्चा लिया था। इनमें से अरविंद केजरीवाल दूसरे नंबर पर रहे थे। बाकी 40 प्रत्याशियों की जमानत तक मोदी से मुकाबले में जब्त हो गई थी। 2019 के नतीजे बताएं, तो वाराणसी सीट से दोबारा लोकसभा चुनाव मैदान में उतरे मोदी 479505 वोटों के बड़े अंतर से जीते थे। उनको 6.75 लाख से भी ज्यादा वोट हासिल हुए थे। उनके मुकाबले कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ने वाले अजय राय की जमानत जब्त हो गई थी। अजय राय को 1.53 लाख वोट ही मिल सके थे।