newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ghaziabad Clash: गाजियाबाद में माता रानी के कीर्तन का विरोध, दूसरे समुदाय के लोगों ने किया हंगामा, लहराए चाकू

Ghaziabad Clash: बताया जा रहा है कि गाजियाबाद के टीला मोड़ के पसोंडा के निवासी विनय शाक्य ने माता की चौकी स्थापित की थी। जहां आस-पड़ोस के सभी लोग आए थे। सभी भक्त माता की भक्ति में लीन थे और नाच-गा रहे थे।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश से लगातार दिल दहला देने वाली खबरें सामने आ रही है। अभी भदोही में दुर्गा पंडाल में आग लगने से कई लोगों को मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हैं। वहीं अब गाजियाबाद से चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां माता की चौकी लगाने को लेकर दो समुदायों में झड़प हो गई। कहा जा रहा है कि माता की चौकी के विरोध में दूसरे समुदाय के लोगों ने चाकू से डराने और मारपीट तक करने की कोशिश की। जिसके बाद दोनों समुदाय के बीच जमकर हंगामा हुआ। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और आरोपियों पर कार्रवाई की।

दो समुदाय के बीच झड़प

बताया जा रहा है कि गाजियाबाद के टीला मोड़ के पसोंडा के निवासी विनय शाक्य ने माता की चौकी स्थापित की थी। जहां आस-पड़ोस के सभी लोग आए थे। सभी भक्त माता की भक्ति में लीन थे और नाच-गा रहे थे। तभी पड़ोस में रहने वाला निजाम अंसारी और उसके परिजनों ने आकर माता की चौकी को बंद करने के लिए कहा। दोनों समुदाय के लोगों के बीच खूब बहस हुई जिसके बाद लोगों के बीच मारपीट तक हुई। कहा जा रहा है कि निजाम के माता की चौकी का विरोध इसलिए किया था क्योंकि उसके घर में एक शख्स बीमार था और इसलिए वो कीर्तन बंद करने के लिए कह रहा था। लेकिन विनय ने कीर्तन को जारी रखा जिसके बाद कुछ लोगों ने श्रद्धालुओं पर हमला बोल दिया। इस हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


माता की चौकी की लात मारने की कोशिश

वीडियो में कुछ उपद्रवी लोगों को कीर्तन में चाकू और हथियार लहराते हुए देखा गया। कुछ लोग श्रद्धालुओं के साथ हाथापाई भी करते दिखे। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले निजाम ने चौकी का विरोध किया और पंखे को श्रद्धालुओं के ऊपर गिरा दिया। जहां तक की माता की मूर्ति पर लात मारने तक की कोशिश की। सभी श्रद्धालुओं ने जब इसका विरोध किया तो वो लोग चाकू निकाल लाए और सबको डराने लगे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।