newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Deep Sidhu Dies: किसान आंदोलन से चर्चा में आए पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू का निधन, ट्रक में गाड़ी टकराने से गई जान

हादसे में घायल हुए सिद्धू के दोस्तों में एक विदेशी नागरिक महिला भी है। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दीप सिद्धू के शव को सोनीपत भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त दीप सिद्धू की गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी और शायद इसी वजह से उस पर से कंट्रोल खत्म हो गया।

सोनीपत। किसान आंदोलन और लालकिला हिंसा से चर्चा में आए पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की बीती रात एक सड़क हादसे में मौत हो गई। ये हादसा हरियाणा के सोनीपत के पास खरखौदा में हुआ। जिस गाड़ी से दीप सिद्धू और उनके दो दोस्त जा रहे थे, वो अनियंत्रित होकर एक खड़े ट्रक से पीछे से टकरा गई थी। हादसे में घायल हुए सिद्धू के दोस्तों में एक विदेशी नागरिक महिला भी है। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दीप सिद्धू के शव को सोनीपत भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त दीप सिद्धू की गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी और शायद इसी वजह से उस पर से कंट्रोल खत्म हो गया।

actor deep sidhu

 

पिछले साल कृषि कानूनों का विरोध कर रहे आंदोलनकारी किसानों का साथ देकर दीप सिद्धू चर्चा में आए थे। गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान लालकिले में हिंसा हुई थी। दीप सिद्धू पर आरोप लगा था कि उन्होंने आंदोलनकारियों को भड़काया था। दीप सिद्धू ने बाद में बताया था कि उनको कुछ लोग इस घटना का दोषी मानते हुए धमकियां दे रहे हैं। लालकिला हिंसा में 500 से ज्यादा पुलिसवाले घायल हुए थे और एक प्रदर्शनकारी की मौत भी हुई थी। सिद्धू पर ये आरोप भी लगा था कि वो लालकिला में हुई हिंसा के वीडियो अपनी महिला मित्र से सोशल मीडिया पर पोस्ट करा रहे थे।

 

सिद्धू ने लालकिला हिंसा के दौरान एक वीडियो बनाया था, जिसमें कहा था कि वहां लोगों ने निशान साहिब फहराया है। जबकि, आरोप लग रहा था कि आंदोलनकारियों में खालिस्तानी तत्वों ने अलगाववादी झंडा फहराया और तिरंगा उतार दिया था। इस घटना के बाद बीजेपी के सांसद सनी देओल ने दीप सिद्धू से किसी तरह का पारिवारिक रिश्ता होने से इनकार कर दिया था। इसकी वजह ये थी कि साल 2019 में दीप सिद्धू ने सनी देओल के चुनाव का काम संभाला था और गुरदासपुर में जमकर प्रचार किया था। इसके बाद साल 2020 से ही सनी और सिद्धू के बीच दूरियां बन गई थीं।