newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Umesh Pal Case: उमेश पाल को इस साल 21 फरवरी को ही मार डालने की फिराक में थे अतीक के गुर्गे, नए सीसीटीवी Video से खुलासा

Umesh Pal Case: वडियो में देखा जा सकता है कि शूटर उमेश पाल की हत्या के घात लगाकर बैठे हुए थे। लेकिन ठीक आखिर क्षण में पुलिस की एक जीप आ जाती है। जिसके चलते शूटरों का 21 फरवरी को उमेश पाल की हत्या करने वाली साजिश फेल हो गई। सभी शूटर साजिश विफल होने के बाद चले जाते है। 

नई दिल्ली। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल माफिया अतीक अहमद के गुर्गे ने 21 फरवरी को उमेश पाल की हत्या की कोशिश की थी। हालांकि उनका ये प्लान विफल हो गया था। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उमेश पाल की हत्या से तीन दिन पहले यानी 21 फरवरी को सभी शूटर वारदात वाली जगह पर गए थे। उमेश पाल के घर के बाहर शूटर ने उनकी हत्या की कोशिश की थी। शूटर गुलाम उस दिन भी दुकान पर ही खड़ा था। जिस दिन हत्या वाले दिन खड़ा दिखाई दिया था।

वडियो में देखा जा सकता है कि शूटर उमेश पाल की हत्या के घात लगाकर बैठे हुए थे। सभी शूटर उमेश पाल के घर के बाहर भी पहुंच जाते है। लेकिन ठीक आखिर क्षण में पुलिस की एक जीप आ जाती है। जिसके चलते शूटरों की साजिश फेल हो जाती। साजिश विफल होने के बाद सभी शूटर चले जाते है।

UMESHPAL

वीडियो में देखा जा सकता है कि शूटर उस्मान और गुलाम एक साथ दिखाई दे रहा है, जबकि अरमान, गुड्डू मुस्लिम बाइक पर बैठा नजर आ रहे है। इसके अलावा एक कार भी दिखाई दे रही है। आपको बता दें कि राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल को 24 फरवरी को सरेआम प्रयागराज की सड़कों पर भून दिया गया था। माफिया अतीक का बेटा असद, शूटर गुलाम, बमबाज गुड्डू मुस्लिम का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। जिसमें उमेश पाल के साथ दो गनरों की मौत हो गई थी।

वहीं उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस अब तक 6 बदमाशों को मुठभेड़ में मार चुकी है। अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। इसके अलावा 15 अप्रैल को माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज में कॉल्विन अस्पताल के बाहर तीन शूटरों ने गोली मार दी थी। तीन आरोपी पुलिस के शिकंजे में है। इसके अलावा उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और बमबाज गुड्डू मुस्लिम अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।