newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: रिश्वतखोरी के मामले में पंजाब पुलिस ने किया आप विधायक अमित रतन कोटफत्ता को गिरफ्तार, जल्द होगी कोर्ट में पेशी

Punjab: ये गिरफ्तारी भी उस वक्त हुई है जब कुछ दिन पहले ही आप विधायक के करीबी बताए जाने रशिम गर्ग को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया है। रशिम को भी घुसखोरी के आरोप में ही पुलिसवालों ने धरा था

नई दिल्ली। खुद को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बताने वाली आम आदमी पार्टी को जोरदार झटका लगा है। आम आदमी पार्टी की  बठिंडा ग्रामीण सीट से विधायक अमित रतन कोटफत्ता को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। विधायक को सतर्कता ब्यूरो ने कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है। आप विधायक को राजपुरा से गिरफ्तार किया गया है और अब टीम विधायक को लेकर बठिंडा चली गई, जहां आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि विधायक गिरफ्तार हो चुके हैं।

amit ratan

रिश्वतखोरी का लगा आरोप

ये गिरफ्तारी भी उस वक्त हुई है जब कुछ दिन पहले ही आप विधायक के करीबी बताए जाने रशिम गर्ग को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया है। रशिम को भी घुसखोरी के आरोप में ही पुलिसवालों ने धरा था और उससे लगातार मामले पर पूछताछ हो रही थी। बता दें कि रशिम विधायक का पीए था जिससे पूछताछ के बाद ही विधायक की गिरफ्तारी की गई है। पहले विधायक को बुधवार शाम को सिर्फ पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था लेकिन आज उनकी गिरफ्तारी हो गई है। आज ही आप विधायक को कोर्ट में भी पेश किया जाएगा।

amit ratan1

क्या है पूरा मामला

बठिंडा में घुड़ा गांव के प्रधान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर बताया था कि 25 लाख का सरकारी अनुदान देने के बदले रशिम ने 5 लाख रुपये की मांग की थी। जिसके बाद प्रधान के पति ने 16 फरवरी को मामले की जानकारी पुलिस को दी और पीए के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद कार्रवाई के दौरान ही विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने पीए को 4 लाख के कैश के साथ गिरफ्तार किया,हालांकि पूछताछ के बाद विधायक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी से पहले विधायक का कहना था कि ये सिर्फ उन्हें बदनाम करने की साजिश है और ये सब विपक्षी दल कर रहे हैं।