newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Triple Murder: नीतीश कुमार के शासन में बेखौफ बदमाश, कटिहार में महिला और 2 बच्चों की हत्या, पटना में व्यापारी की जान ली

बिहार में जेडीयू-आरजेडी और कांग्रेस के महागठबंधन का शासन है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में इस सरकार के बनने के बाद से बेखौफ बदमाश लगातार वारदात कर रहे हैं। दो ताजा मामले फिर सामने आए हैं। बिहार में आए दिन किसी न किसी इलाके से बड़ी वारदात की खबर सामने आती ही रहती है।

कटिहार। बिहार में जेडीयू-आरजेडी और कांग्रेस के महागठबंधन का शासन है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में इस सरकार के बनने के बाद से बेखौफ बदमाश लगातार वारदात कर रहे हैं। दो ताजा मामले फिर सामने आए हैं। कटिहार में बदमाशों ने एक महिला और उसके दो बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी। वहीं, राजधानी पटना में एक गल्ला व्यापारी की गोली मारकर हत्या का मामला हुआ। पहले बात कटिहार की करते हैं। कटिहार के बलिया बेलोन थाना इलाके में मंगलवार देर रात महिला और 2 बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने ये वारदात सिंहपुर गांव में की है। पुलिस के मुताबिक महिला का नाम सदफ जरीन है। उसके साथ ही 8 साल की बेटी और 5 साल के बेटे को भी बदमाशों ने मार डाला। तीनों की लाश घर पर खून से लथपथ मिली। सदफ जरीन का पति मंगलवार की रात गांव के पास मुहर्रम का मेला देखने गया था।

crime scene

सदफ जरीन और उसके दो छोटे बच्चों की गला रेतकर हुई घटना से इलाके में सनसनी है। लोग इस घटना की चर्चा कर रहे हैं। जानकारी मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। किस वजह से सदफ जरीन और बच्चों की हत्या की गई, इसकी जांच पुलिस कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्यारे सदफ के जानने वाले हो सकते हैं। वारदात के वक्त घर में उसके पति के न रहने के एंगल से भी पुलिस जांच के काम में जुटी है। उधर, पटना में बहादुरपुर के रहने वाले गल्ला व्यापारी मनीष कुमार की बदमाशों ने जान ले ली। मनीष कुछ रकम का लेन-देन करने खाजेकलां थाना इलाके के महाराजगंज घाट पहुंचे थे। वहां उनको गोली मार दी गई। सोमवार को भी पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में एक पार्षद पति की हत्या हुई थी।

Nitish Kumar and rjd leader tejashwi yadav

बिहार में जबसे फिर महागठबंधन की सरकार बनी है, बदमाश बेखौफ दिख रहे हैं। आए दिन बड़ी घटनाएं हो रही हैं। बदमाश लोगों की जान ले रहे हैं। सरकार बनने के बाद ही राजधानी पटना तक में सेना के जवान की दिनदहाड़े हत्या की गई थी। वहीं, एक लड़की को सिरफिरे ने पटना में ही सिर पर गोली मारी थी। बिहार के तमाम अन्य जिलों से भी वारदात की खबरें मिलती रही हैं। विपक्षी बीजेपी इसे राज्य में जंगलराज की वापसी कहते हुए लगातार नीतीश कुमार और उनकी सरकार को घेरती रही है।