newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या पर राहुल गांधी का जोरदार हमला, यूपी में बताया गुंडाराज

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने विक्रम जोशी के परिजनों को 10 लाख रुपये सहायता राशि व उनकी पत्नी को नौकरी देने का ऐलान किया है। इसके अलावा यूपी सरकार ने विक्रम के बच्चों को निशुल्क पढ़ाई के इंतजाम करने के निर्देश भी दिए हैं।

नई दिल्ली। यूपी के गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या के मामले में अब योगी सरकार पर विपक्षी दलों ने निशाना साधना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले में एक ट्वीट करते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने यूपी में गुंडाराज होने की बात कही है।

राहुल गांधी अपने ट्वीट में पत्रकार की मौत पर शोकग्रस्त परिवार को मेरी सांत्वना देते हुए लिखा कि, ‘अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या कर दी गयी। शोकग्रस्त परिवार को मेरी सांत्वना। वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज।’

rahul gandhi tweet vikram

राहुल गांधी के अलावा समाजवादी पार्टी की तरफ से भी योगी सरकार पर हमला बोला गया है। सपा के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि भांजी से छेड़छाड़ का विरोध करने और पुलिस से शिकायत के बाद भी पत्रकार विक्रम जोशी को सिर में गोली मार दी जाती है। जिससे इलाज के दौरान उनकी मौत हो जाती है। अगर पुलिस ने वक्त पर उनकी शिकायत पर एक्शन लिया होता तो आरोपी सलाखों के पीछे होते और विक्रम जोशी आज जिंदा होते। उन्होंने योगी सरकार के रोमियो स्क्वाड पर भी सवाल उठाए।

उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए जो रोमियो स्क्वाड बनाया गया था वह आज कहां है। यह मौत पूरे सिस्टम की मौत है। आज प्रदेश में राम राज्य नहीं बल्कि रावण राज है जहां कोई भी किसी को ठोक सकता है।

विरोध से अलग बात करें तो पत्रकार विक्रम जोशी की मौत से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी नाराजगी जताई है। उन्होंने पूरे मामले में डीजीपी से रिपोर्ट तलब की है साथ आईजी रेंज मेरठ प्रवीण कुमार को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है। साथ ही डीजीपी ने गाजियाबाद पुलिस को फटकार भी लगाई है।

Yogi Vikram joshi

इसके अलावा मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने विक्रम जोशी के परिजनों को 10 लाख रुपये सहायता राशि व उनकी पत्नी को नौकरी देने का ऐलान किया है। इसके अलावा यूपी सरकार ने विक्रम के बच्चों को निशुल्क पढ़ाई के इंतजाम करने के निर्देश भी दिए हैं।