newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: राहुल गांधी ने लगाया आरोप ‘सरकार ने बाहर से लोगों को बुलाकर सांसदों को पिटवाया’, लोगों ने उड़ाया मजाक

Delhi: मनोज कुमार नाम के एक यूजर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए लिखा, नेताओं को अगर संसद आकर हंगामा ही करना है और टेबल पर चढ़कर तमाशा करना है तो अगली बार से संसद का सत्र ऑनलाइन रख लें तो बेहतर रहेगा.. देश का पैसा भी बचेगा और अपने अपने घर के जितने गमले, बोतलें, टीवी जो फोड़ना है फोड़ सकेंगे.. डाइनिंग टेबल पर चढ़कर जितना मन कूदें फिर लॉगआउट हो जाएं।

नई दिल्ली। संसद का मॉनसूत्र सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गया। पेगासस जासूसी कांड, कृषि कानून बिल को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों ने जमकर बवाल काटा। जिसका नतीजा ये रहा कि मॉनसून सत्र अपने पूर्व निर्धारित वक्त से दो दिन पहले ही बुधवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। वहीं केंद्र की मोदी सरकार को घेरने के लिए विपक्ष दल एकजुट हो रहे है। इसी क्रम में गुरुवार को विपक्षी दलों ने पैदल मार्च निकाला। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अगुवाई में निकले इस मार्च में कई विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, राज्यसभा में पहली बार सांसदों की पिटाई की गई, बाहर से लोगों को बुलाकर और नीली वर्दी में डालकर सांसदों से मारपीट की गई।

Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री इस देश को बेचने का काम कर रहे हैं, हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री दो-तीन उद्योगपतियों को हिन्दुस्तान की आत्मा बेच रहे हैं। इसलिए विपक्ष सदन के अंदर किसानों, बेरोज़गारों, इंश्योरेंस बिल और पेगासस की बात नहीं कर सकता है।

वहीं मोदी सरकार पर आरोप लगाकर राहुल गांधी एक बार फिर सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गए। मनोज कुमार नाम के एक यूजर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए लिखा, नेताओं को अगर संसद आकर हंगामा ही करना है और टेबल पर चढ़कर तमाशा करना है तो अगली बार से संसद का सत्र ऑनलाइन रख लें तो बेहतर रहेगा.. देश का पैसा भी बचेगा और अपने अपने घर के जितने गमले, बोतलें, टीवी जो फोड़ना है फोड़ सकेंगे.. डाइनिंग टेबल पर चढ़कर जितना मन कूदें फिर लॉगआउट हो जाएं।