newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

COVID-19: भारत में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए 3.49 लाख से ज्‍यादा नए मामले

Corona Update in India: रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालयकी तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,49,691 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में मरने वालों की संख्या 2,767 दर्ज की गई। इन ताजा आंकड़ों के बाद अब देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,69,60,172 हुई है। वहीं कुल मौतों की संख्या 1,92,311 हो गई है। बता दें कि देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 26,82,751 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,40,85,110 है।

नई दिल्ली। भारत में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर ने कोहराम मचा दिया है। हर दिन कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो, देश में 3,49,691 कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में कोरोना की चपेट में आने से 2,767 लोगों ने अपनी जान गवाई है। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालयकी तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,49,691 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में मरने वालों की संख्या 2,767 दर्ज की गई। इन ताजा आंकड़ों के बाद अब देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,69,60,172 हुई है। वहीं कुल मौतों की संख्या 1,92,311 हो गई है। बता दें कि देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 26,82,751 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,40,85,110 है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी कि, भारत में कल तक (24 अप्रैल) कोरोनावायरस के लिए कुल 27,79,18,810 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 17,19,588 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 25,36,612 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 14,09,16,417 हुआ।