newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: सुबह 4 बजे आजादपुर मंडी पहुंचे राहुल गांधी, विक्रेताओं से बात करते वीडियो हुआ वायरल

Video: अब एक बार फिर राहुल गांधी चर्चा में हैं। हालांकि इस बार उनके चर्चा में रहने का कारण उनका कोई बयान नहीं है। दरअसल, राहुल गांधी का एक वीडियो सामने आया है। इस वायरल वीडियो को लेकर ही वो चर्चा में हैं। चलिए जानते हैं ऐसा क्या है उनके इस वीडियो में…

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। अपने बयानों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ऐसी बातें कह जाते हैं जिसके बाद बवाल खड़ा हो जाता है। अब एक बार फिर राहुल गांधी चर्चा में हैं। हालांकि इस बार उनके चर्चा में रहने का कारण उनका कोई बयान नहीं है। दरअसल, राहुल गांधी का एक वीडियो सामने आया है। इस वायरल वीडियो को लेकर ही वो चर्चा में हैं। चलिए जानते हैं ऐसा क्या है उनके इस वीडियो में…

Rahul Gandhi

क्या है पूरा मामला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो दिल्ली की आजादपुर मंडी का है। यहां सुबह करीब 4 बजे राहुल गांधी पहुंचे और उन्होंने सब्जी विक्रेताओं से बातें की। जब राहुल गांधी मंडी पहुंचते हैं तो वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह जाते हैं। इसके बाद राहुल गांधी सब्जी विक्रेताओं से बढ़ी महंगाई को लेकर बात करते हैं। अब राहुल गांधी का यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


पहले वायरल हुए था सब्जी विक्रेता का वीडियो

जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले एक सब्जी विक्रेता का वीडियो सामने आया था। इस वायरल हो रहे वीडियो में रामेश्वर नाम का एक सब्जी विक्रेता टमाटर की बढ़ती कीमत से परेशान नजर आया था। सामने आए वीडियो में एक पत्रकार खाली ठेला लेकर खड़े रामेश्वर से सवाल करते हुए पूछ रहा था कि क्या टमाटर लेने आए हो। पत्रकार के सवाल पर रामेश्वर जवाब देते हुए कहता है कि हां लेने तो आया था लेकिन दाम काफी ज्यादा है। 120-140 दे रहे हैं। इससे हमें घाटा हो जाएगा। रामेश्वर बताते हैं कि वो किराए के मकान में रहते हैं। 4 हजार रुपए किराया देना होता है लेकिन कमाई बहुत कम होती है। आगे जब पत्रकार रामेश्वर से सवाल करता है कि ठेला खाली तो नहीं ले जाओगे कुछ तो लोगे ही। इसपर रामेश्वर खामोश रह जाता है और आगे में आई नमी को साफ करके वहां से जाने लगता है।

Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने भी शेयर किया था वीडियो

राहुल गांधी ने भी सब्जी विक्रेता के वीडियो को शेयर करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला था। राहुल गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि देश को दो भागों में बांटा जा रहा है। एक तरफ संरक्षित ताकतवर लोगों के इशारों पर नीतियों का निर्माण किया जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ आम भारतवासी सब्जी जैसी बुनियादी चीज से दूर हो रहे हैं। राहुल गांधी ने अमीर-गरीब की इस खाई को भरने और लोगों के बह रहे आंसुओं को पोंछने की बात कही थी।