newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Smriti Irani: ‘राहुल गांधी ने लगाई मणिपुर में हिंसा की आग..स्मृति ईरानी ने किया कांग्रेस पर जोरदार पलटवार

Smriti Irani: स्मृति ईरानी यहीं नहीं रुकीं उन्होंने आगे राहुल गांधी को बातचीत में शामिल किया और जानना चाहा कि वह कब खुलासा करेंगे कि वह कैसे मणिपुर गए और लोगों में आग लगा दी।

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार (26 जुलाई) को संसद सत्र के दौरान मणिपुर के हालात को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर राज्य में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया। तीखी नोकझोंक राज्यसभा में हुई जहां स्मृति ईरानी मौजूद थीं।

smriti Irani

प्रश्न और उत्तर सत्र के दौरान पश्चिम बंगाल से कांग्रेस सांसद अमी याग्निक ने स्मृति ईरानी से सवाल किया कि वह और कैबिनेट में उनकी महिला सहयोगी मणिपुर से संबंधित मुद्दों पर कब बोलेंगी। जवाब में, स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए कहा, “मुझे बताएं, आप राजस्थान की घटनाओं के बारे में बोलने की हिम्मत कब करेंगे? आप छत्तीसगढ़ के बारे में कब बात करेंगे? बिहार में क्या हो रहा है इसके बारे में बोलने की हिम्मत आप कब जुटाएंगे? आप ‘लाल डायरी’ (राजस्थान से संबंधित) के बारे में बोलने की हिम्मत कब करेंगे? आप कांग्रेस शासित राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के बारे में बोलने की हिम्मत कब करेंगे?”

rahul gandhi 12

स्मृति ईरानी यहीं नहीं रुकीं उन्होंने आगे राहुल गांधी को बातचीत में शामिल किया और जानना चाहा कि वह कब खुलासा करेंगे कि वह कैसे मणिपुर गए और लोगों में आग लगा दी। केंद्रीय मंत्री द्वारा कांग्रेस नेता पर लगाए गए आरोपों ने पहले से ही गरमाए राजनीतिक माहौल को और गरम कर दिया है।