newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राहुल गांधी फिर से बन सकते हैं कांग्रेस के अध्यक्ष!, बैठक में बोले- पार्टी जो भूमिका तय करेगी, उसे निभाऊंगा

Congress President: कांग्रेस(Congress) के वरिष्ठ नेता पवन बंसल(Pawan Bansal) ने कहा कि राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के नेतृत्व को लेकर नेताओं के बीच कोई असंतोष नहीं है। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि हम एक बड़ा परिवार हैं।

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर अब एक बार से राहुल गांधी के नाम पर मुहर लगनी तय मानी जा रही है। दरअसल शनिवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक हुई। इस बैठक में पार्टी के 20 नेता शामिल हुए। सूत्रों का कहना है कि बैठक में राहुल गांधी को लेकर कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं ने कहा कि पार्टी की कमान फिर से राहुल गांधी को संभालनी चाहिए। इस पर राहुल गांधी ने भी अपनी तरफ से साफ किया कि पार्टी द्वारा दी गई हर जिम्मेदारी को निभाउंगा। उन्होंने कहा कि पार्टी से मेरे लिए जो भी भूमिका तय होगी, उसे निभाऊंगा। राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव तय करेंगे कि नेता कौन होगा। सोनिया गांधी के आवास पर हुई ये विशेष बैठक करीब 5 घंटे चली। इसमें पार्टी को कैसे मजबूत बनाया जाय, इस पर चर्चा हुई।

Rahul Gandhi, Sonia Gandhi and Manmohan Singh

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर नेताओं के बीच कोई असंतोष नहीं है। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि हम एक बड़ा परिवार हैं। पार्टी को मजबूत करने के लिए हमें साथ काम करने की जरूरत है। सोनिया गांधी ने कहा कि हम जल्द चिंतन शिविर करेंगे, जिसमें बीजेपी से लड़ने के लिए रणनीति बनाई जाएगी।

शनिवार को हुई इस बैठक में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, पी चिदंबरम, भूपिंदर सिंह हुड्डा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पृथ्वीराज चव्हाण, अंबिका सोनी, मनीष तिवारी, गुलाम नबी आज़ाद, आनंद शर्मा, कमलनाथ आदि शामिल हुए थे। दरअसल कुछ दिन पहले कांग्रेस के अंदरूनी कलह की बात सामने आई थी। पार्टी नेतृत्व को लेकर कुछ दिग्गज नेता नाराज असंतोष जता चुके थे। ऐसे में इन खबरों पर लगाम लगाने और पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव की चुनौतियों का रास्ता निकालने के लिए सोनिया गांधी ने यह बैठक बुलाई थी।

Rahul gandhi sonia gandhi

चार महीने पहले कांग्रेस अध्यक्ष को चिट्टी लिखकर पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाने वाले नेताओं से सोनिया गांधी ने इस बैठक में मुलाकात की। बैठक को लेकर वहीं कांग्रेस नेता हरीश रावत ने बताया कि आज की बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई। हमने संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए फिर से मिलने का फैसला किया है। हम किसानों के साथ कृषि कानूनों के खिलाफ उनकी लड़ाई में उनके साथ हैं।