newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: महा विकास अघाड़ी सरकार में दरार और गहरी, शिवसेना के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा

पिछले दिनों महाराष्ट्र में विधान परिषद के चुनावों में 6 में से 4 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी। तभी से वहां शिवसेना और कांग्रेस के बीच रिश्ते कड़वे होने तेज हो गए हैं। आने वाले दिनों में दोनों पार्टियों के बीच संग्राम और बढ़ने के आसार दिखने लगे हैं।

मुंबई। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी यानी MVA सरकार को चला रही शिवसेना और उसे समर्थन दे रही कांग्रेस के बीच दरार और गहरी हो गई है। कांग्रेस ने अब ऐसा बयान दिया है, जो शिवसेना के सुप्रीमो और सूबे के सीएम उद्धव ठाकरे को हरगिज पसंद नहीं आएगा। कांग्रेस का ये बयान बृहन्नमुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन BMC के बारे में है। बीएमसी पर शिवसेना का अभी अधिकार है, लेकिन कांग्रेस ने कहा है कि वो बीएमसी के लिए होने वाले चुनाव में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। कांग्रेस के मुंबई अध्यक्ष भाई जगताप ने पार्टी की 137वीं सालगिरह के मौके पर हुए कार्यक्रम में ये एलान कर दिया है।

bhai jagtap

भाई जगताप ने तेजपाल हॉल के बाहर हुए कांग्रेस के सालगिरह समारोह में कहा कि 137 सिर्फ एक नंबर नहीं है। अब तक कांग्रेस के 60 अध्यक्ष हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान से भारत छोड़ो का नारा बुलंद हुआ। जगताप ने कहा कि हम यहां एक और प्रतिज्ञा कर रहे हैं। कांग्रेस इस बार बीएमसी की सभी 236 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और वहां अपना झंडा फहराएगी। गौर करने की बात है कि पिछले दिनों महाराष्ट्र में विधान परिषद के चुनावों में 6 में से 4 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी। तभी से वहां शिवसेना और कांग्रेस के बीच रिश्ते कड़वे होने तेज हो गए हैं।

mumbai bmc

इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले भी शिवसेना पर कई बार तंज कस चुके हैं। नाना पटोले बीजेपी से कांग्रेस में आए हैं। उन्होंने तमाम बार कहा है कि राज्य में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपने दम पर मैदान में उतरेगी। अब भाई जगताप के बयान से दोनों पार्टियों के बीच तकरार और तेज होने के आसार हैं। शिवसेना भी पिछले दिनों दावा कर चुकी है कि महाराष्ट्र में मुसलमानों की एकमात्र वही खैरख्वाह है। शिवसेना ने बयान में कहा था कि सूबे में मुस्लिमों का ध्यान सिर्फ उसने रखा है। इससे भी कांग्रेस के तमाम नेता नाराज हो चुके हैं।