newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manipur Violence: ‘राहुल गांधी चाहते हैं कि सेना मणिपुर के लोगों को गोली मारे’..मणिपुर पर रविशंकर प्रसाद का जोरदार जवाब

Manipur Violence: हम भारत को तोड़ने का प्रयास करने वालों को करारा जवाब जरूर देंगे। इसके साथ उन्होंने विपक्षी गठबंधन इंडिया को लेकर भी तमाम सवाल खड़े किए। रविशंकर प्रसाद ने विपक्षी गठबंधन पर जोरदार निशाना भी साधा।

नई दिल्ली। बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। प्रसाद ने राहुल गांधी पर सत्तावादी मानसिकता का आरोप लगाया और गांधी परिवार के भीतर लोकतंत्र के सम्मान पर सवाल उठाया। विश्वास प्रस्ताव में राहुल गांधी ने कहा था कि अगर इजाजत मिले तो सेना दो दिन के अंदर शांति बहाल कर सकती है। इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रविशंकर प्रसाद ने सवाल किया कि क्या राहुल गांधी चाहते हैं कि भारतीय सेना नागरिकों पर गोली चलाए, उनकी हत्या करे।

आगे राहुल गांधी की आलोचना करते हुए प्रसाद ने टिप्पणी की कि गांधी न तो देश को समझते हैं और न ही राजनीति को। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी का शासन का दृष्टिकोण उन स्थितियों के समान प्रतीत होता है जब उनकी दादी (इंदिरा गांधी) ने आइजोल में बम विस्फोट का आदेश दिया था। प्रसाद ने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह की कार्रवाइयां भारत जैसे लोकतांत्रिक देश के साथ असंगत हैं और कहा कि राहुल गांधी की विचारधारा में लोकतांत्रिक मूल्यों का अभाव है।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी अब भारत माता की हत्या की बात ना करें, आपके पुरखे पहले हमारे राष्ट्र का विभाजन कर चुके हैं। हम दोबारा ऐसा बिल्कुल नहीं होने देंगे चाहे आप कितना भी प्रयास कर लें। हम भारत को तोड़ने का प्रयास करने वालों को करारा जवाब जरूर देंगे। इसके साथ उन्होंने विपक्षी गठबंधन इंडिया को लेकर भी तमाम सवाल खड़े किए। रविशंकर प्रसाद ने विपक्षी गठबंधन पर जोरदार निशाना भी साधा।