newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab Polls: CM के चेहरे के लिए राहुल गांधी के करीबी ने कराया पोल, आये चौंकाने वाले नतीजे

Punjab Polls: इसके अलावा पोल में पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ का भी नाम है और चौथा ये दिया है कि किसी सीएम फेस की जरूरत नहीं है। अब आपको बताते हैं कि निखिल अल्वा आखिर कौन हैं। निखिल की मां का नाम मार्गरेट अल्वा है। वो कांग्रेस की बड़ी नेता और केंद्रीय मंत्री भी रही हैं।

नई दिल्ली। तो क्या पंजाब में कांग्रेस का कोई सीएम फेस नहीं होगा? राहुल गांधी के करीबी निखिल अल्वा के एक ट्विटर पोल की वजह से ये सवाल पूछा जा रहा है। दरअसल, बीते दिनों कांग्रेस की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया था। इस वीडियो में एक्टर सोनू सूद कहते दिखे थे कि बेहतर वो होता है, जिसे हाथ पकड़कर लाया जाता है और कुर्सी पर बिठाया जाता है। वीडियो के अंत में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को दिखाया गया था। तब लग रहा था कि चन्नी को ही कांग्रेस सीएम फेस बनाएगी। अब निखिल अल्वा के ट्विटर पोस्ट से लगता है कि चन्नी को भी कांग्रेस आगे के लिए बतौर सीएम पेश नहीं करना चाहती। खास बात ये कि निखिल का ये ट्वीट उस वक्त आया है, जब चन्नी के करीबी रिश्तेदार भूपेंदर सिंह और उसके एक साथी के यहां ईडी के छापे में 10 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं। इन छापों का रेत खनन से रिश्ता है।

sidhu and channi

चन्नी हालांकि कह रहे हैं कि उन्हें बदनाम करने के लिए केंद्र ने छापेमारी करवाई है, लेकिन अब निखिल अल्वा का ट्विटर पोल ये सवाल भी खड़े कर रहा है कि क्या रेत खनन और करीबी के यहां से रकम की बरामदगी की वजह से चन्नी को कांग्रेस आलाकमान पीछे करना तो नहीं चाहता ? निखिल अल्वा ने जो ट्विटर पोल शुरू कराया है, उसमें दो और नेताओं के भी नाम हैं। एक हैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू। सिद्धू कई बार खुद को भावी सीएम के तौर पर पेश कर चुके हैं।

इसके अलावा पोल में पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ का भी नाम है और चौथा ये दिया है कि किसी सीएम फेस की जरूरत नहीं है। अब आपको बताते हैं कि निखिल अल्वा आखिर कौन हैं। निखिल की मां का नाम मार्गरेट अल्वा है। वो कांग्रेस की बड़ी नेता और केंद्रीय मंत्री भी रही हैं। निखिल को राहुल गांधी का बहुत करीबी माना जाता है। वो राहुल के सोशल मीडिया टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। फिलहाल वो राहुल के वीडियो मामलों को देखते हैं।

sunil jakhar and sidhu

अब बात करते है निखिल अल्वा के ट्वीट की। निखिल अल्वा के अपने ट्वीट में लोगों से पंजाब के सीएम पद के लिए पहली पसंद कौन है इस पर राय मांगी थी। जिससे साफ हो गया है कि चरणजीत सिंह चन्नी ही लोगों की पहली पसंद है। चन्नी को 68.07 %, नवजोत सिंह सिद्धू को 11.5%, सुनील जाखड़ को 9.3% लोगों ने बतौर सीएम देखने की इच्छा जाहिर की है।

 

nikhil alva