newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Prayagraj Violence: यूपी पुलिस ने जारी किए प्रयागराज हिंसा में शामिल पत्थरबाजों के पोस्टर, एक्शन के साथ तस्वीरें, कोई बचा नहीं पाएगा

Prayagraj Violence: गौरतलब है कि इससे पहले बीते दिनों प्रयागराज हिंसा का मास्टरमाइंड जावेद अहमद उर्फ पंप के अवैध घर पर बुलडोडर जमीदोंज कर दिया था। जावेद पंप के घर से पुलिस ने अवैध हथियार भी बरामद किए थे।   

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां यूपी पुलिस ने बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद उपद्रव करने वाले 40 दंगाइयों की फोटो जारी की है। पुलिस ने दंगाइयों की तस्वीर सीसीटीवी, मीडिया द्वारा कैमरे में रिकॉर्ड किए वीडियो फुटेज के आधार पर तस्वीरें इकट्ठा की है। अब पुलिस इन तस्वीरों के जरिए पोस्टर भी जारी करेगी। वहीं तस्वीर सामने आने के बाद पुलिस ने उपद्रवियों की धर-पकड़ तेज कर दी हैं। इसके साथ ही पुलिस ने इन दंगाइयों के बार में लोगों के सूचना देने का भी आग्राह किया है। आपको बता दें कि प्रयागराज हिंसा में अबतक 95 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ज्ञात हो कि बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज में दंगाइयों ने आगजनी करते हुए पीएसी की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। इस हिंसा की घटना के बाद दंगाइयों को कड़ा सबक सिखाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस और प्रशासन का ताबड़तोड़ एक्शन शुरू कर दिया। योगी सरकार दंगाइयों को चिन्हित कर सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। 

इससे पहले बीते दिनों प्रयागराज हिंसा का मास्टरमाइंड जावेद अहमद उर्फ पंप के अवैध घर पर योगी प्रशासन ने बुलडोजर चलाया था और जावेद पंप के 2 मंजिला घर को जमींदोज कर दिया था। जावेद पंप के घर से पुलिस ने अवैध हथियार भी बरामद किए थे। बता दें कि भाजपा से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए गए बयान का बहाना बनाकर उपद्रवियों ने बीते शुक्रवार को देशभर में हिंसा और पत्थरबाजी की थी। वहीं योगी सरकार ने हिंसा करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए थे।

Yogi adityanath

बता दें कि नूपुर शर्मा के विरोध में यूपी के कई हिस्सों में उपद्रवियों ने बवाल काटते हुए पत्थरबाजी की थी। यूपी पुलिस ने पूरे प्रदेश में अबतक  350 दंगाइयों को गिरफ्तार किया है। मामले में 9 जिलों में कुल 13 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।