newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi: खुद की सुरक्षा में चूक पर राहुल गांधी ने कह दिया कुछ ऐसा? भड़के लोग, पूछे ये तीखे सवाल

Rahul Gandhi: ध्यान रहे कि बीते दिनों भी राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया था। लेकिन केंद्र ने भी अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट कर दिया था कि राहुल की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हई। इतना ही नहीं, केंद्र ने बाकायदा एक रिपोर्ट भी सार्वजनिक की थी।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व मोदी सरकार के विरोध में राजनीतिक परिदृश्य को जन्म देने हेतु भारत जोड़ो यात्रा की अगुवाई कर रहे हैं। इस यात्रा के अंतर्गत कांग्रेस नेता कई राज्यों का भ्रमण कर चुके हैं। विदित हो कि पूर्व में यह यात्रा कई प्रसंगों को लेकर चर्चित रही। वर्तमान में यह यात्रा पंजाब के होशियारपुर में है, जहां आज राहुल की अगुवाई में यात्रा निकाली गई। यात्रा में पार्टी के कई नेता शामिल हुएं। इस बीच यात्रा के दौरान राहुल की सुरक्षा में चूक भी देखने को मिली। दरअसल, यात्रा के दौरान एक युवक जबरन सुरक्षा घेरे का उल्लंघन कर राहुल को अपनी आगोश में लपेटने पर आमादा हो गया, लेकिन मौके पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस युवक को ऐसा करने से रोक दिया। जिसके बाद इस प्रसंग को राहुल गांधी की सुरक्षा के चूक के आईने से देखा जाने लगा, लेकिन कांग्रेस ने प्रथमदृष्टय ही इस प्रसंग को सुरक्षा में चूक बताने से इनकार कर दिया है।

वहीं, अब इस पर राहुल गांधी का भी बयान आ चुका है। जिसमें उन्होंने भी इस प्रकरण को सुरक्षा में चूक बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि, ‘इसे सुरक्षा में चूक बताना उचित नहीं रहेगा। आमतौर पर अतिउत्साह में ऐसा होता है। राहुल ने आगे कहा कि कौन सी सुरक्षा में चूक हुई थी। वह मुझे गले लगाने आया था और अति उत्साहित था। इसे सुरक्षा में चूक नहीं कहेंगे। यात्रा में ऐसा होता रहता है।

वहीं, राहुल गांधी ने अपनी सुरक्षा में हुई चूक पर जो रिएक्शन दिया है । उस पर लोग अपना  आक्रोश जाहिर कर रहे हैं। आइए, आगे आपको कुछ ऐसे ही रिएक्शन दिखाते हैं।

ध्यान रहे कि बीते दिनों राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया था। लेकिन केंद्र ने भी अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट कर दिया था कि राहुल की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हई। इतना ही नहीं, केंद्र ने बाकायदा एक रिपोर्ट भी सार्वजनिक की थी, जिसमें राहुल की सुरक्षा में लगाए गए सुरक्षाकर्मियों का विस्तृत विवरण समाहित था। इसके बाद केंद्र ने राहुल पर दोष मढते हुए कहा था कि वे खुद सुरक्षा घेरे का उल्लंघन करते हैं, तो इसमें सुरक्षाकर्मी की कोई त्रुटि नहीं है।

बता दें कि राहुल गांधी की सुरक्षा के संदर्भ में यह रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सार्वजनिक की थी। जिसमें सुरक्षा के संदर्भ में समस्त विवरण समाहित था। जिसके बाद कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी। हालांकि इस मसले को लेकर खूब राजनीति भी हुई थी। बता दें कि इससे पहले कर्नाटक के हुगली में पीएम मोदी की रैली के दौरान भी सुरक्षा में चूक का मामला प्रकाश में आया था। दरअसल, एक युवक ने पीएम को माला पहनाने के लिए सुरक्षा घेरा तोड़ दिया था। लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे पीएम को माला पहनाने से रोक दिया था। और बाद में माला को जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लैब भेज दिया गया था।

हालांकि, जांच रिपोर्ट में कुछ भी संदिग्ध प्राप्त नहीं हुआ था। बाद में उस युवक ने खुद को प्रधानमंत्री का प्रशंसक बताया था और कहा था कि अतिउत्साह में उसने ऐसा किया था।